Shadow

उझानी नगर पालिका द्वारा उझानी नगर का गंदा पानी नरूउ गांव में आने पर नहीं लगी रोक कांग्रेस करेगी आंदोलन -ओमकार सिंह

*उझानी आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को पूर्व 17 फरवरी 2025 को अधिशासी अधिकारी द्वारा तत्कालीन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह को एक लिखित आश्वासन धरना स्थल पर नरूउ अचौरा के ग्राम वासियों के समक्ष दिया था कि आगामी 2 महीने के अंदर नरूउ नाले की रास्ता चेंज करने के लिए हमने जमीन अधिग्रहण कर ली है और उझानी नगर का पानी अब भैसोंरा नदी मैं जाकरका गिरेगा, आज पूरे 2 माह होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व कांग्रेस जन आज ग्राम नरुऊ पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों के साथ तेजेंद्रपाल सागर की चौपाल पर चौपाल कर गांव में गंदा पानी आने रोकने के लिए वार्ता कर रण नीति तय की। चौपाल में पर देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की कांग्रेस जनों ने नरुउ ,अचौरा मीलाल नगला|


के ग्रामीणों के साथ मिलकर दिनांक 17 फरवरी 2025 को उझानी नगर का नाले का पानी स्वयं रोकने का ऐलान किया था वहां पर सैकड़ो ग्रामीण पहुंच गए थे परंतु प्रशासनिकअधिकारियों ने वहां पर पहुंचकर ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया कि हम आपकी समस्या का निदान करेंगे और उन्होंने ने आश्वासन दिया था कि आगे 2 महीने के अंदर आपका काम शुरू हो जाएगा परंतु आज दो माह 17 अप्रैल 2025 को पूरे हो गए हैं परंतु अभी किसी काम की शुरुआत नहीं हुई जिसको की लेकर कि जिलाधिकारी/ एसडीएम से 19 अप्रैल 2025 को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेगा, और ठोस निदान न मिलने पर 21 अप्रैल 2025 सोमवार को कांग्रेसी ग्रामीणों के साथ मिलकर पुनः लिखित में दिए हुए आश्वासन को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बहुत बड़े शिक्षाविद रहे और स्वतंत्रता संग्राम युद्ध में उन्होंने बढ़-चढ़कर में भाग लिया और शिक्षा के रूप में तो उनको उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि प्रशासन ने जो ग्रामीणों को आश्वासन दिया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है और इसके लिए हम लोकतांत्रिक ढंग से इन ग्रामीणों की लड़ाई लड़ेंगे ,उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा की भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हम सबके बहुत बड़े पथ प्रदर्शक रहे और शिक्षा के क्षेत्र में जो उन्होंने किया वह देश के ऊपर उनका अतुलनीय योगदान रहा ।नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव, पूर्व जिला सचिव अवधेश श्रीवास्तव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश पंडित ने भी ग्रामीणों ग्राहक की लड़ाई लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।तेजेंद्र सागर रामनिवास, प्रेमपाल, धर्म सिंह, नरेंद्र कुमार, शोभाराम सिंह, प्रतिपाल सागर, रामसहाय सागर, बुलाकी राम आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!