कोतवाली उझानी के क्षेत्र पंखा रोड पर एक दुकान से मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने दुकानदार के कनपटी पर तमंचा लगाकर करीव पचास हजार रुपार लेकर चम्पत हो गये जब रूपए लेकर जब बदमाश भाग रहे थे तब दुकानदार जोर -जोर से चीखने लगा तब आस पास के लोग दौड़कर बदमाशो का पीछा करने लगे तब बदमाशो ने घिरते देख एक हबाई फायेर कर दिया जिससे बहा पर खड़ा बच्चा बाल बाल बच गया |
उझानी कोतवाली के मोहल्ला नारायण गंज निवासी राजकुमार उर्फ़ सुधीर अपनी किराने की दुकान जो की पंखा रोड पर स्थित साईं काम्प्लेक्स में है करीव 10 बजे दुकान बड़ा रहे तभी दो बदमाश उनकी दुकान पर आये और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर गल्ले में रखे दिनभर की गाडी कमाई करीव पचास हजार रूपए लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गये जब बदमाश रूपए लेकर भाग रहे थे तब राजकुमार ने शौर मचाया |शौर की आबाज लगते ही बहा पर आस पास के लोग एकत्र हो गये और बदमाशो के पीछे भागने लगे |बदमाश घिरते दिख बदमाशो ने एक फायर भी किया लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई | मोके पर पुलिस को सुचना देने के बाद उझानी कोतवाली पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी और अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी |
आखिर घटना को अंजाम देने के बाद प्रतीत होता है की बदमाशो के होसले बुलंद है आपको बताते चले की कुछ चंद दूरी पर है पुलिस पिकेट भी लगती है |