बदायूं, -बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई।उपनिरीक्षक को धमकाया भी गया। उपनिरीक्षक ने इस संबंध में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद वह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, बलराम सिंह और सोबित कुमार के साथ ककराला के वार्ड 19 पहुंचे।
यहां कस्बे के दक्षिण दिशा में मस्जिद का निर्माण होता पाया गया। निर्माण करा रहे वार्ड 4 निवासी डॉ. मुन्तजिर खां पुत्र नवीदाद खां, वार्ड 19 निवासी रेहान पुत्र बन्ने और दो अन्य व्यक्ति गेट पर आए। उपनिरीक्षक ने डॉ. मुन्तजिर खां से मस्जिद निर्माण के संबंध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा, तो उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।जब उपनिरीक्षक ने निर्माण कार्य रोकने और मस्जिद का ताला खोलने की कोशिश की, तो डॉ. मुन्तजिर खां और उनके साथियों ने ताला नहीं खोलने दिया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होंने गाली-गलौज भी की, जिससे उपनिरीक्षक मौके पर पूरी तरह जांच नहीं कर सके।आरोप है कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्होंने खेत में मस्जिद बनवाई है, “जो करना है कर लो।” इसके बाद एसडीएम सदर मोहित कुमार और सीओ दातागंज केके तिवारी मौके पर पहुंचे और मस्जिद को सील करा दिया।