उझानी बदायूं-आज सुबह उझानी कछला मार्ग पर एक बाइक सवार ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक सवार और साइकिल सवार सड़क पर गिर गये जिसमे दोनों गंभीर घायल हो गये |सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को उझानी सी एच सी में प्राथमिक उपचार के लिया भेजा | प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्तपताल को किया रेफर |
आज ब्रहस्पतिवार को उझानी कछला मार्ग पर भूड बाली जियारत के पास रफीक अहमद पुत्र अलीशेर उम्र 50वर्ष जियारत पर जा रहे थे तभी उसी समय पीछे से आ रही बाइक सवार जबाहर पुत्र उमराव 40 अपनी मोटर साइकिल पर अपनी माँ धनदेवीउम्र ७० बर्ष,अंसिका 10वर्ष, कशिश 6वर्ष ,निवासी कासिमपुर थाना कुमरगाँव को मोटर साइकिल पर बेठालकर गंगा स्नान को जा रहे उसी समय रफीक अहमद जियारत की तरफ साइकिल से मुडे तभी उझानी की और से आ रही मोटर साइकिल ने साइकिल में टक्कर मार दी जिसमे पांचो लोग घायल हो गये |मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सी एच सी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया |प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बदायूं जिला अस्तपताल को रेफर कर दिया |
बही उझानी कोतवाली क्षेत्र उझानी कछला हाई बे पर बुटला बौर्ड पर मोटर साइकिल ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिस्मेर मोटर साइकिल सवार रामकिशोर पुत्र नीलाधर निवासी पतरघटा उम्र 50 बर्ष और साइकिल सवार बनबारी पिअरखन्ना थाना उझानी घायल हो गये दोनों घायलों को मेडिकल कालेज को रेफर किया गया |
आह गंगा स्नान करने के बाद मोटर साइकिल सवार अनिल अपने बच्चो के साथ अंजू देवी पत्नी अनिल कार्तिक पुत्र अनिल उम्र 3वर्ष ,काव्य पुत्री अनिल निवासी ग्राम सनाय थाना सिविल लाईन के साथ गंगा स्नान करने के बाद मोटर साइकिल से घर बापिस जा रहे तभी पीछे से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मार दी |जिसमे अनिल और और बच्चे सड़क पर गिर गये और गम्भीर घायल हो गये |घायलों को उझानी सी एच सी प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं जिला अस्तपताल को रेफर कर दिया |