उझानी। नगर पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने उझानी के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को गोद लेने का ऐलान किया है। ईओ धीरेन्द्र राय ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर का सौन्दर्यकरण कराया जाए।
गुरुवार को पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, उनके पति पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ईओ धीरेन्द्र राय और पालिका अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डाक्टर से अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल के निर्देश पर ईओ डा. राय ने कहा कि अस्पताल परिसर के शौचालयों का नवीनीकरण, छोटे गेट की पुलिया का निर्माण, परिसर में स्ट्रीट लाइट, मरीजों के बैठने के स्थान पर पंखा, मरीजों के रजिस्ट्रेशन काउंटर बनवाने तथा मरीजों के बैैठने के लिए टीनशेड का निर्माण कराने के अलावा मुख्य गेट का सौन्दर्यकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ एवं सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी, नफीस अहमद, शिव किशोर टामसन, संजय शर्मा, अखिल मिश्रा, राजकुमार गुप्ता समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।