उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं कासगंज हाई वे पर एक ई रिक्शा में तेज रफ़्तार पिकप ने जौरदार टक्कर मार दी जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और इ रिक्शा चालक सहित एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गये | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सी एच सी पर लाकर घायलों का प्रथमिक उपचार कराया जिसमे डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित करा |
उझानी बदायूं-आज शनिवार सुबह 10 बजे के करीव किताब श्री उम्र 40 वर्ष पत्नी नरेंद्र उर्फ़ कर्रू निवासी ईसापुर जो की आज सुबह अपने रिश्तेदारी रसुला से घर जाने के लिए ओने देवर स्वमिचरण पुत्र सुखलाल उम्र 35 वर्ष के साथ रसुला गाँव से टेम्पो पकड़कर उझानी बरी बाइपास पर उतरकर इन्होने इ रिक्शा पकड़कर उझानी में रिश्तेदारी में जाने के लिए पकड़ी |जस्ब इ-रिक्शा बदायूं कासगंज हैवी पर स्थित सरदार कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा और मुडने को हुआ तब सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकप ने इ- रिक्शा में जौरदार टक्कर मार दी इ रिक्शा में बेठे स्वामिचरण और इ-रिक्शा चालक घायल हो गये जबकि किताब श्री मौके पर ही मौत हो गयी |किताब श्री की मौत की खबर लगते ही परिबारजन रोते बिलखते हुए अस्तपताल पहुंचे | बही स्वामिचरण और ई- रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया |मौके से पुलिस ने पिकप को अपनी कस्टडी में ले लिया है |
जा को रखे साईं मार न सके कोई
आपको बताते चले जब यह घटना हुई तब किताब श्री के गोद में उनका दो साल का बच्चा था लेकिन उस दो साल के बालक के खरोच तक नहीं आई |