Shadow

उझानी-दो युबको की मौत की उलझी गुत्थी, नया मोड़ ,पुलिस पर उठ रहे है सवाल

उझानी बदायूं- उझानी कोतवाली क्षेत्र के पास गों फूलपुर और प्रमिला नगर के जंगलो में दो युबको के शव के मामले में नया मोड़ आ  गया |दोनों शवो  के परिजनो  को घटनास्थल पर दो सरिया और टूटे मोटर साइकिल का मडगाड खून से सना मिला है | तब परिजनों ने घटनास्थल १०० पुलिस को फोन करके घटनास्थल पर बुला लिया |जिससे पुलिस की थियोरी पर सवाल उठ रहे है |लेकिन परिजनों ने घटना के बारे में अभी तक शिकायत नहीं की है |

हीरालाल लोधी 45 वर्ष निवासी प्रहलादपुर थाना सोरो और ढोलना थाना क्षेत्र के निवासी इन्द्रपाल 35 वर्ष के शव शनिवार शाम को मथुरा बरेली हाई वे से करीव दो किलोमीटर अन्दर  फूलपुर प्रमिला मार्ग मार्ग पर जंगल में  खून  से लथपथ मिले थे |बहा से निकल रहे रहागीरो ने पुलिस को सूचना दी थी |जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे  में लेकर  दोनों शवो को मोर्चरी में रखवा दिया था |इसके बाद दोनों के सवो की पहचान होने के बाद परिजनों को सुचना दे दी गई थी |

बही आज शनिवार को दोपहर में दोनों के परिजन घटनास्थल पर गये थे तब परिजनों को घटनास्थल पर दो सरिया और टूटा मडगाड जो की खून से सना हुए थे बरामद हुई | बही मौके बारदात की जगह एस ओ जी टीम भी और कोतवाल मनोज कुमार भी अपने पुलिस बल के साथ पहुँच गये और मिली  हुई लोहे की रोड  को बरामद कर लिया |

पुलिस ने इस घटना को एक्सिडेंट में दर्ज की रिपोर्ट 

जिस दिन यह घटना हुई थी तब पुलिस इस घटना को हादसे में  रिपोर्ट दर्ज कर ली थी लेकिन दोनों मृतकों के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे | जबकि इन्द्रपाल के भाई जयपाल का कहना है की मेरे भाई के शरीर पर को एक्सीडेंट जेसा कुछ भी देखने को नहीं मिला तब मेने पुलिस से कहा की मेरे भाई की हत्या हुई है  | बही जयपाल ने बताया की में शनिवार को अपने भाई का मोबाईल को खोजने घटनास्थल पर आया , तब मुझे घटनास्थल पर दो रोड लोहे की पडी मिली तब मेने पुलिस को सुचना दी  | बही मृतक हीरालाल के पुत्र ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताई है |

बही पोस्ट मार्टम में भी हादसे की जानकारी नहीं आई है पोस्ट मार्टम में दोनों के किसी धातु की चीज से बार होने की आशंका जताई है |

बही हीरा लाल के बेटे ने बताया की उनका जमीनी विवाद चल रहा है राजकुमार ने बताया की मेरे ताऊ का स्वर्गबॉस हो गया है उनका इकलोता बेटे जो की मानशिक वीमार है उससे धोखे  से जमीन का बेनामा करा लिया गया जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा था जिसमे कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ धोखा धडी का मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए है इसी बात को लेकर मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी |

बही इन्द्रपाल की मौत की भी गुथी उलझ रही है क्योकि हीरालाल की मौत की बजह जमीनी विवाद माना जा रहा है केकिन इन्द्रपाल की मौत का कारण स्पस्ट नहीं हो रहा है जबकि इन्द्रपाल और हीरालाल का गाँव एक दूसरे से करीव 26 किलोमीटर दूर है और आपस में कोई भी रिश्तेदारी नहीं है इन सारे सवालो का जबाब मिलना अभी बाकी है घटना स्थल पर मिली धातु की रोड और मडगाड पुलिस ने बरामद  कर ली है पुलिस मामले की खोजवीन में जुट गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!