Shadow

उझानी-कोतवाली क्षेत्र के गाँव में भैंस चोरो ने मचाया आतंक,दो भैंस चोरी , एक महिला के लगा छर्रा

उझानी बदायूं -नगर कोतवाली क्षेत्र के तीन गाँव में बीती रात चोरो ने आतंक मचाया और एक गाँव से भैंस को चोरी कर ले गये और दो गाँव में फायरिंग करते हुए भाग गये |एक गाँव में बदमाशो के द्वारा फायरिंग में एक महिला घायल हो गयी |

बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गाँव ललुइया नगला निवासी लाला राम और भगवान दास घर के बाहर सो रहे थे औरउन्होने ने बताया की  उनकी भैस घर के बहार बंधी थी करीव रात 11,30 बजे उनके घर पर  भैंस चोरो उनके घर से तीन भैंस खोल ली भैस  खोलने के बाद जब बदमाश लेकर जा रहे थे तभी भगवान् दास की आँख खुल गई और भगवान् दास ने चोरो को पकड़ना चाह लेकिन हथियार बंद बदमाशो ने तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए एक भैंस को  पिकप में डालकर  ले गये और दो भैंस छोड़ गये उसके बाद गाँव बाले और हम ने  गाडी का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये |हमने पुलिस को भी सूचना दी जिसमे पुलिस करीव घटना के दो घंटे बाद मौके बारदात पर पहुंची |उझानी कोतवाली क्षेत्र के दो गाँव में बदमाशो ने बारदात को दिया अंजाम लेकिन सतर्कता काम आई 

बीती रात अल्लापुर निवासी सुआलाल पुत्र लालाराम अपने खेत को जोतकर घर पर सो रहे थे |बीती रात बहा पर भी भैंस चोरो ने अपना हाथ साफ़ करने की मंशा से धावा बोला लेकिन सफल नहीं हो पाए सुआलाल ने बताया की में घर पर सो रहा था तभी बीती रात करीव 11 बजे चोरो ने मेरी भैंस को खोल लिया और गाडी में चड़ाने  से पहले मेरी आँख खुल गयी जिसमे मेने शोर मचाना शुरु कर दिया शोर सुनते ही गाँव बाले एकत्र हो गए और चोरो के पीछे भागने के बाद चोर मेरी भेंस को छोड़कर भागने ले भागते हुए बदमाशो ने तीन फायर किये जिसमे गोली के छर्रे एक महिला मूर्ती देवी के हाथ में लग गये जिसमे महिला घायल हो गयी |

उझानी कोतवाली क्षेत्र  के तीसरे गाँव में भी आई सतर्कता काम  नहीं ले जा सके भैंस

बीती रात भैंस चोरो ने कोतवाली क्षेत्र के तीसरे गाँव में धावा बोला और फायरिंग करते हुए  भाग गये | चमारी निवासी विजेंद्र रात को घर पर सो रहे थे | रात को जब बदमाशो ने भैंस को खोला तब विजेंद्र की आँख खुल गयी आँख खुलने के बाद विजेंद्र ने शोर मचा दिया शोर होते हुए  देख बदमाशो ने फायरिंग शुरु कर दी और फायरिंग करते हुए भैंस को छोड़कर बदमाश भाग गये और भैंस को छोड़ गये |

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!