उझानी रेलवे स्टेशन पर पर अपने रिश्तेदारों को ट्रेन पर बेठाने के लिए आये व्यक्ति की मोटर साइकिल रेलवे स्टेशन के बाहर से बाइक चोरो ने अपना हाथ साफ़ कर रफूचक्कर हो गये |
उझानी बदायूं-बीती रात करीव सात बजे हेमंत वार्ष्णेय निवासी साहूकारा अपने भतीजे देवेश वार्ष्णेय को स्टेशन पर सहाबर को जाने के लिए ट्रेन में बेठाने को मोटर साइकिल से रेलवे स्टेशन गये |रेलवे स्टेशन पर पहुचने के बाद मोटर साइकिल को स्टेशन के बहार पार्किंग में खडी कर दी |बाइक खडी करके भतीजे के साथ टिकट दिलवाने स्टेशन चले गये और टिकट दिलवाने के बाद भतीजे का बैग जो की मोटर साइकिल के डिग्गी में रखा था बह लेने को भतीजे देवेश को भेजा उसने जब बहा खडी मोटर साइकिल को नहीं देखा तब भोचक्का रह गया और दोड़कर अपने चाचा को बुला कर लाया बहुत खोजबीन के बाद मोटर साइकिल का पता नहीं लगा तब हेमंत ने उझानी रेलवे स्टेशन पर तेनात जी आर पी पुलिस को सूचना दी सूचना देने के बाद उझानी जी आर पी ने रिपोर्ट लिखने से मन कर दिया और यह कहते हुए कहा की मोटर साइकिल जहाँ से चोरी हुई है बह जगह हमारी हद में नहीं आती है जबकि हेमंत ने बताया की मोटर साइकिल रेलवे की पार्किंग खडी थी |
जब उझानी रेलवे स्टेशन के जी आर पी ने जब रिपोर्ट लिखने से मना करने पर पीड़ित को कहा की यह मामला उझानी कोतवाली के अन्तरगत आता है तब में उझानी कोतवाली गया और अपनी बात को रखा तब उझानी कोतवाली पुलिस ने कहा की यह मामला उझानी रेलवे स्टेशन जी आर पी का है बही जाकर रिपोर्ट लिखबाओ | थक हार कर मेने आज अपनी बाइक नंबर उप२४ ७८२१ जौ ऊझानी रेलवे स्टेशन से चोरी हुई उसकी शिकायत ओन लाईन कर दी लेकिन दो सीमा के विवाद में पीडीत दिन भर चक्कर काटता रहा |