बिल्सी (बदायूं) एनए इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली टोलियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। मुख्य अतिथि भगवती भगवती प्रसाद गुप्ता ने कहा कि युवाओं में अथाह शक्ति होती है। यदि उन्हें श्रेष्ठ संस्कारों से सींचा जाए तो वह युग सृजेता बनने की सामर्थ्य रखते हैं। विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं होता। युवा अपने कर्तव्यों और अधिकारों को समझें और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने बच्चों को टेंट निर्माण, गैजेट, गेट, टावर, झांकी और फर्स्टएड का प्रशिक्षण दिया। शिविर में शिवाधार सिंह, हेमेंद्र पाल सिंह, देवेंद्र कुमार निर्णायक रहे। स्काउट के जूनियर वर्ग में आजाद टोली प्रथम, कर्मवीर द्वितीय, सम्राट अशोक टोली तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में वीर शिवाजी टोली प्रथम, श्रीकृष्ण द्वितीय, सम्राट अशोक टोली तृतीय स्थान पर रही। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, लघुनाटिकाओं, समूहगानों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। स्काउट शिक्षक मुकेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुन्ना लाल शाक्य, राजनाथ यादव, विमल कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, मो. हसीन, मुकेश गंगवार, नीलेश कुमार सिंह, चंद्रमोहन, अभिषेक वार्ष्णेय, मनोहर लाल शर्मा, राजीव शर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, मुनेंद्र पाल सिंह, सौरव सक्सेना, रविंद्र कुमार, योगेश पटेल आदि मौजूद रहे।
आजाद और शिवाजी टोली रही सर्वश्रेष्ठ।