Shadow

उझानी- अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में परमात्मा की ओर एक कदम टीम की तरफ से रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई

बदायूं जिले के नगर उझानी अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में परमात्मा की ओर एक कदम टीम की तरफ से रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कुलदीप शर्मा जी तथा राजन मेंहदीरत्ता जी ने बच्चों को निशाने निरंजन नाम का अर्थ बताया बच्चों ने ओम शब्द में रंग भरे सभी बच्चों ने बहुत अच्छे रंग भरे लेकिन कुछ बच्चों रूचि, क्रांति, कल्पना, अलीशा, रजनी, अनु, साधना,आफरीन, अंशी आदि बच्चों ने सबसे अच्छे रंग भरे।कुलदीप शर्मा जी, राजन मेंहदीरत्ता जी और गौरव सिंह जी व कॉलेज की प्रधानाचार्य श्री मति वीरू मैडम जी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बड़े भाई श्री राजन मेहंदीरत्ता ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मति वीरू मैडम जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम निगतख़ानम,एकता सक्सेना जी, रोहिल मैडम जी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!