उझानी आज शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत त्रि दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टी एल एम कार्यशाला सम्पन्न हुई । सर्व प्रथम नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार, प्रवीण त्यागी, बबलू गुप्ता, संजीव कुमार के द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। प्रतिभागी शिक्षक गणों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। प्रशिक्षक मनीष कुमार ने कार्यशाला में इन 3 दिनों में बनाये गए टी एल एम का प्रदर्शन कराया एवं शिक्षकों से आह्वाहन किया इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करके हम सभी बड़ी आसानी से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल कर सकते है। मनीष कुमार ने बताया प्रत्येक शिक्षक में कुछ विशिष्ट गुण है और सभी शिक्षकों को अपने उन विशिष्ट गुणों एवं योग्यताओं का प्रदर्शन अपने अपने विद्यालयों में करना चाहिये।
प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया । सभी प्रतिभागियों ने इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में बहुत सुंदर टी एल एम का निर्माण किया गया जिसमें मुखौटे, संख्या चार्ट , फ़्लैश कार्ड, अंक कार्ड, स्टोरी कार्ड आदि प्रमुख रहे।
कार्यशाला में विकास क्षेत्र उझानी के समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
अंत मे सभी प्रतिभागियों द्वारा विद्यालयों को किस तरह के टी एल एम से समृद्ध करना चाहिए इस पर विचार प्रस्तुत किये गए।
प्रवीण त्यागी द्वारा पर्यायवाची शब्दों पर एक सुंदर कविता की प्रस्तुति की गई।
प्रशिक्षकगणों में नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार, प्रवीण त्यागी, देवराज, ललित वाष्र्णेय, संजीव कुमार, बबलू गुप्ता, सुरेंद्र सिंह,बृजपाल सिंह , राम प्रताप उपस्थित रहे।