27अप्रेल * रविवार के देर रात ननाखेडा निवासी भाजपा मंडल सयोजक के प्रधान पति और दो लोगो ने घात लगाकर मंडल सयोजक के मारी गोली गंभीर घायल |
रविवार की देर रात अजीत सक्सेना पुत्र गेदन लाल उम्र ३२ निवासी ननाखेडा जो की भाजपा के मंडल सयोजक है बह आज शाम करीव 10 .30 बजे के आस पास कछला से अपने गाँव ननाखेडा अपनी बुलट मोटर साइकिल से घर जा रहे थे जब बह गाँव पलिया के पास पहुँचे ही थे तब बहा पर पहले से ही तीन लोग जो की मंडल सयोजक अजीत सक्सेना ने बताया घात लगाये थे उन्होने मुझे रोका और पहले लाठी मारी तब में मोटर साइकिल को छोड़कर भागा भागने के बाद मुझे तमंचे से मेरे ऊपर फायर कर दिया जो की गोली मेरे पैर में लग गयी उसी समय बहा पर एक भूसे का टेक्टर आ गया उसकी आड़ मेरी जान बच गयी अन्यथा बह तींनो लोग जो की प्रधान पति दीन मोहम्मद और अनीस अहमद और एक अन्य व्यक्ति जिसे में जानता नहीं हु बह तीनो लोग मुझे जान से मार देते |गोली लगने के बाद बह तीनो लोग भाग गये तब घर फोन करने पर सब एकत्र हो गये |घायल मंडल सयोजक अजीत सक्सेना को उझानी सी एच सी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गय
घटना की सुचना पर उझानी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी और फोरेंसिक टीम भी मौके बारदात पर पहुँच कर अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी बताते है की मंडल सयोजक को दो तीन दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी जिसकी शिकायत उझानी कोतवाली पिलिक को भी दे दी गयी थी और आज ही अजीत सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया था ||