उझानी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर गाँव के पास राज नगर में एक दम्पति को लूटकर बदमाशो ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी |घटना की जानकारी जब पुलिस कोई लगी तब मौके बारदात पर उझानी कोतवाली पुलिस के साथ सी ओ उझानी भी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया |घायल पति को पुलिस ने उझानी सी एच सी प्राथमिक उपचार को भेज दिया |शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
उझानी बदायूं -मंगलवार की सुबह करीव चार बजे के आसपास सरताज निवासी मानिकपुर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से घर बापस आ रहा था सरताज ने बताया की सुबह के समय रोडबेज बस से पत्नी निदा के साथ राजनगर पर उतर गया और घर को जाने लगा जब हमलोग राजनगर के बीच रास्ते में पहुँचे ही थे तब चार बदमाशो ने मुझे और मेरी पत्नी को घेर लिया और बदमाशो ने मेरे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमला होते ही और घायल हो गया और बेहोश हो गया तब बदमाशो ने मुझे छोड़ दिया ओर मेरी पत्नी को पकड़ लिया जब मुझे होश आया तब में अपने घर की और दौड़ गया और घर पर घटना के बारे में बताया जब गाँव के लोग मेरे साथ आये तब तक मेरी पत्नी को अज्ञात बदमाशो में गला रेतकर हत्या कर दी |
मृतिका के पति सरताज ने बताया की हमलोग पति पत्नी दिल्ली से आ रहे थे पत्नी की दवाई चल रही थी उसी को दिखाने घर पर लाया था बताया की मेरी पत्नी के पर्श में 42000 हजार रुपया भी था और मेरी जेब में दो तीन हजार रुपया भी था बह भी ले गये |पुलिस जांच में जुटी |
मौके बारदात पर बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ व्रजेश कुमार सिंह भी पहुँचे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना उझानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानकपुर में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या की घटना के संबंध में मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस बल के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना का शीघ्र अनावरण व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह प्रभारी निरीक्षक उझानी व फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।