उझानी के गाँव बुटला दौलत की गौशाला में चार गाय की मौत
गांव बुटला दौलत में दो माह पहले गौशाला खुली थी। स्थानीय धीरेन्द्र कुमार का कहना है कि दो दिन से गाँव में बिजली न होने की वजह गौशाला का सबमर्सिबल नही चला, पानी न मिलने से तीन गायों की मौत हो गयी। आरोप है कि गांव के प्रधान जोगराज शाक्य ने उन्हें दफनाने की बजाए आधी रात में जंगल में डलवा दिया। वहीं मंगलवार को धीरेन्द्र ने इस सम्बन्ध में बीडीओ से लिखित शिकायत की।
धीरेन्द्र का कहना है कि दो दिन से गौवंश को कुत्ते नोच रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। देर रात मृत गौवंश के फोटो भी वायरल हो गए तो हडकंप मच गया। मामले की जानकारी पर पशु चिकित्सा अधिकारी विवेक माहेश्वरी व सचिव शिखर गौड़ पहुँचे। यहां ग्रामीणों की मदद से शवों को जमीन में दफना दिया गया।
सचिव शिखर गौड़ ने बताया कि गौशाला की एक बुजुर्ग गाय की मौत हुई थी, अन्य दो गाय ग्रामीणों ने लाकर डाली हैं। फिलहाल तीनों को दफना दिया गया है। ग...