उझानी (बदायूं )कादरचौक के एक युबक ने लाखो रुपए की देनदारी से बचने के लिए लूट का नाटक आज दोपहर करीव तीन बजे उझानी क्षेत्र के बेनीनगला गाँव के तिराहे पर लूट का नाटक रचा और पी आर वी को सूचना दी की मेरे साथ लूट हो गयी है |सूचना पर पी आर वी मौके पर पहुँच गयी |लूट की सूचना पर उझानी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी ,पूंछतांछ शुरु की तो उसकी पोल खुल गई |लूट की सूचना पर पहुचे एसपी सिटी जब युबक को समझाया तभी युबक ने सारी हकीकत रख दी|उसी समय उझानी कोतवाली पुलिस उक्त युबक को कोतवाली ले आयी उस युबक ने कोतवाली आकर लिखित में माफ़ी मांगी तब कही जाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया|
कादरचौक क्षेत्र के गाँव बहेटा डम्पर निबासी ताहिर मिया ने सोमबार को लगभग तीन बजे पी आर वी 112को सूचना दी की में सहसवान में नदीम से अपनी बेची गई भेसों के करीव तीन लाख पचत्तर हजार लेकर घर लौट रहा था तभी गाँव बेनिनगला तिराहे के पास तीन बाइक सवार बदमाशो ने मुझ से पैसे लूट कर भाग गये और मेरे ऊपर चाकू से बार कर भाग गये |दोपहर में लूट की घटना से पुलिस सकते में आ गयी |इसी बीच कोतवाली पुलिस भी मौके बारदात पर पहुँच गयी और जानकारी जुटानी शुरु कर दी |
पुलिस ने जब उससे जानकारी और रुपए के बारे में पूछा तब बह सकपका गया |लूट के सूचना पर पहुचे एसएसपी सिटी ए के श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और पीडित से जानकारी जुटाई तभी युबक एसएसपी सिटी से माफ़ी मांगने लगा ,और सारी हकीकत बयाँ कर दी कहने लगा की मेरे ऊपर बहुत कर्जा है,मुझे उधारी देनी है पुलिस को बताया की मेरे ऊपर लाखो का कर्जा है जिससे मेने लूट का फर्जी नाटक रचा |लूट की बारदात का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली |
एसएसपी सिटी ए के श्रीबास्तव ने बताया की युबक के ऊपर लाखो का कर्जा हो गया ,जिसे लोग अपना पैसा बापस मांग रहे न देने पर कानूनी कर्येवाही करने की बात कर रहे थे इसी डर की बजह से एस युबक ने यह कदम उठाया |
युबक ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से लिखित माफ़ी मांग ली ,जिसे मानवता के आधार पर उसके खिलाफ पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की