बदायूं -जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक का किसानो से गालीगलोज देते वीडियो सोशल मीडीया पर वायरल होने के बाद ब्रहस्पतिबार को निलंबित कर दिया गया |
वीडियो में आमिल खां जो कि म्याऊ विकास क्षेत्र के नबादा में प्रधान अध्यापक के रूप में कार्यरत थे,उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर किसानो को गाली गलोज करते हुए नजर आ रहे है गाली गलोज का वीडियो वायरल होने पर बदायूं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने सज्ञान लेते हुए नवादा विकास क्षेत्र के विद्यालय के प्रधान अध्यापक आमिल खां को निलंबित कर दिया है |और बदायूं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी उसावां को इस प्रकरण में एक सप्ताह के अन्दर जाँच करने के आदेश दिए है |