उझानी( बदायूं )-उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव हजरतगंज के दिल्ली बदायूं हाईवे पर आज ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में गन्दा पानी के निकास न होने के कारण परेशान होकर आज दिल्ली बदायूं हाई वे को जाम करना पड़ा |जाम होने के कारण हाई वे पर बाउझाहनो की लम्बी कतार लग गयी |सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलबाया |
गाँव हजरतगंज के गलियों में हो रहे गंदे पानी के भराव से अब घरो में घुसने लगा तब परेशान होकर ग्रामीणों ने महिलाओ के साथ मिलकर दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया और जौरदार प्रदर्शन करते हुए गंदे पानी के निकास के लिया नाला निर्माण कराये जाने की मांग की |ग्रामीणों ने बताया कि जब से हाईवे बना है तभी से पानी भरने लगा है और घर में गन्दा पानी भरता रहता है |ग्रामीणों का कहना है की नाले के निर्माण के लिए हर बार अनसुना कर दिया जाता है |
ग्रामीणों ने बताया की अधिकारियो से लेकर जिला प्रसाशन तक सुनवाई न होने के कारण आज सडको पर उतर आये और बदायूं दिल्ली हाईवे को जाम करना पड़ा |जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया और कहा की उनकी मांग प्रसाशन तक पहुँच जायेगी और नाले का निर्माण जल्द होगा |लगभग आधे घटे बाद जाम ग्रामीणों को पुलिस के समझाने पर ग्रामीण जाम को खोलने को को राजी हो गये |