
उझानी-महिला शिक्षक से अश्लील फ़ब्तिया कसने और मोबाइल स्टेटस पर अश्लील फोटो डालने पर स्कूल प्रबंधक पर हुआ मुकद्दमा दर्ज
एक स्कूल के शिक्षिका के मोबाइल पर स्कूल प्रबंधक द्वारा मोबाइल पर अश्लील फब्तिया ओर स्टेटस पर अश्लील फोटो भेजने पर शिक्षिका के पिता ने कोतवाली पुलिस को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है |पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है |
शिक्षिका के पिता पुलिस को तहरीर में कहा है कि मेरी बेटी करीब छह बर्ष से नगर के ओडियन पब्लिक स्कूल में पढाती है |और तहरीर में कहा है की ओडियन पब्लिक स्कूल का प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने मेरी बेटी को अकेले देखकर कई बार भद्दे कमेंट्स किया लेकिन मेरी बेटी ने नजरअंदाज कर दिया |जिससे प्रबंधक के हौसले बड गये लेकिन जब अश्लील कमेन्ट की हद हो गयी ,तभी मेरी बेटी ने स्कूल प्रबंधक को डाटकर कहा की अगर आप नहीं माने तो आपकी शिकायत अपने घर पर कर दूंगी |तहरीर में बताया की है की सुधांशु गुप्ता ने मेरी बेटी से माफी मांगते हुए कहा की एसी गलती फिर कभी नहीं होगी |और श...