बदायूं -स्कूलो में कल से पढाई का समय बदला गया
शीतकाल को देखते हुए शासन ने राजकीय अशासकीय साहयता प्राप्त सभी विद्यालयों की पढाई को लेकर आदेश जारी किया है पढाई का समय बदला गया है |
विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के समय में निर्देश दिया गया है की 1 अक्टूबर से 31मार्च तक शिक्षण कार्य सुबह 8.50से दोपहर 2.30 बजे तक स्कूल का संचालनका समय निर्धारित किया गया है और छात्रों छात्राओ को पानी की समूची व्यबस्था को भी निर्देश दिया गया है |...