आज दिनांक 3 अक्टूबर दिन सोमवार को एस्सेल ओडीएन पब्लिक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह का रावण के पुतला दहन कार्यक्रम से समापन हो गया I
विद्यालय के कक्षा 6 7 व 8 के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम की लीला का सजीव मंचन किया जिसमें राम की भूमिका में ऋषभ यादव, सीता की भूमिका में आराध्या शर्मा,लक्ष्मण अंकित यादव,हनुमान जी के भूमिका में अजय यादव ,जटायु की भूमिका आलीशान, और रावण की भूमिका नितिन , शशांक ने मेघनाथ का किरदार अदा किया औरविभीषण वरुण पाल बनेमंदोदरी की भूमिका में तनुष्का शाक्य रही मंत्थरा अफीफा,सुपनखा अंशिका शर्मा,हिरण फैजान,सुमित्रा संध्या वर्मा,कौशल्या कीर्ति शर्मा और दशरथ का किरदार शिवम ने आदि ने रामायण के पात्रों का रूप धारण कर सीता हरण व रावण वध के दृश्य का मंचन किया|
उपस्थित विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से सभी पात्रों का उत्साहवर्धन किया और रावण दहन के साथ श्रीराम के जयघोष से सांस्कृतिक सप्ताह का समापन हो गया l
विद्यालय के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी और दशहरे पर्व का बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है |
संयोजिका काजल श्रीवास्तव ने रामायण से संबंधित प्रश्न उत्तर किए एवं जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्रेष्ठा अग्रवाल और नव्या गोयल ने किया|
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य विमल सिंह कोऑर्डिनेटर शिवानी शर्मा,राहुल चौधरी सुमन कुमारी ,पूजा शर्मा रेनू भल्ला स्नेहा शर्मा चारू शर्मा मुस्कान सक्सेना,रेखा राठौर सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे |