उझानी बदायूं-उझानी नगर के कछला रोड पर गुरूवार की शाम करीव रात नो बजे के आस पास तेज रफ़्तार ट्रक ने कश्यप पुलिया के पास लगे बिजली के पोल और उसपर लटके तार को तोडते हुए आगे ले गया जिससे कछला रोड पर आस पास मोहल्ले में बिजली गुल हो जाने से लोग पानी को तरश गये और करीव 16 घंटे के बाद भी उझानी बिजली विभाग को सुध नहीं आयी |
बताया जा रहा की बीती रात एक ट्रक बदायूं से लकड़ी भरकर तेज रफ़्तार से सड़क से गुजर रहा था तभी अचानक ट्रक बिजली के तारो से उलझकर बिजली के पोल से टकरा गया टक्कर होते ही पूरा कछला रोड पर मोहल्ले नाझियाई ,गंजशहिदा ,बाजार कला ,समेत अन्य मोहल्ले की बिजली गुल हो गयी | जिससे बहा के नागरीको को पानी की किल्लत के साथ साथ रात भर अंधरे में गुजारनी पडी |बही स्थानियों लोगो ने ट्रक को पकड़कर उझानी कोतवाली के सुपुर्द कर दिया | और बिजली कर्मियों को अबगत करा दिया गया लेकिन अबगत करने केआ बाद भी अभी भी विजली सही नही हो पाई है
बताते है जब दोपहर तक बिजली कर्मी बिजली तारो को सही नहीं करने पहुंचा तब स्थानिय लोगो ने जे ई अमित कुशबाह से कई नागरिको ने फोन पर बिजली सही करने की बात करी तब उन लोगो का जे ई ने यह कहकर की ट्रक चालक ही बिजली सही कराएगा |जोर बताया की ट्रक छलक ने तार तोडे है भी सही कराएगा| जब स्थानियों लोगो ने पानी की बात करी की रात से पानी तक नहीं मिला तब उन्होने कहा की थाने जाइये बही ट्रक खड़ा है थाने की पुलिस ही वताय गी |कियोकी ट्रक भी खड़ा है |
बहा योगी सरकार का सुशासन जब मीडियाकर्मी ने बिजली सही के बारे में पूंछा तब मीडियाकर्मी से की अभद्रता
आज दोपहर करीव दो बजे के आस पास एक मीडिया कर्मी ने जे ई अमित कुसबहा से फोन पर विजली सही करने के बारे में पूंछा तब मीडिया कर्मी को तू तडाक करने लगा और खाने लगा बिजली का बिल भरते नहीं हो और सही करने के लिए फोन करते रहेते हो | फिर भी नहीं मना और अभद्रता करता रहा |जहाँ अधिकारी बेलगाम होते नजर आ रहे है आखिकार ऐसे अधिकारीइयो के उप्पर किसका हाथ है की चौथे स्तम्भ को नहीं छोड़ रहे है तो आम नागरिग की किया हैसियत है बह अपनी बात को करा पाए |