Shadow

रोबो रैस मिसलेनिया 2024 में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम

उझानी :- सलेनिया 24 इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्ट’ में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, उझानी ने रोबो टेक नेक्सट 3.0 रोबो रेस मिसलेनिया 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया। जिनमें विराट कक्षा- 8 टैगोर व समन्मय कक्षा 8 दत्त के द्वारा यह रोबो रेस की प्रस्तुति दी गई। रेस के दौरान सभी अवरोधो को बड़ी ही सरलता से पार करते हुए फिनिस लाइन तक पहुँच गये। विजेता घोषित होने के बाद दोनों विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एपीएस इण्टरनेषनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ’बैटल ऑफ विट्स’, मैजिकल मास्क्स, बुशिस फॉर ए काज’ व स्वरंगिनी गतिविधियों में भाग लिया। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

 

प्रतिभागी विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है-अंशिका विश्वास, अर्थव मिश्रा, सानिध्य, कार्तिक, पलक, सिमरन, अलीना, प्रियांषी, अभिषुमत, अंश। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विपिन आनंद व रजत कुमार को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिनके निर्देशन में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, की टीम ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने भी इस शानदार, गौरवमयी सफलता पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी है। इसी के साथ दिवाली के शुभ अवसर पर स्कूल दीपोत्सव हर्षोल्लास, धूमधाम व श्रद्वा भाव के साथ दीपावली पर्व समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने लक्ष्मी-गणेश के पूजन के साथ दीपावली कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता व दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह अंतरसदनीय प्रतियोगिता थी। दिया मेकिंग प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। विभिन्न आकृतियों में दीप निर्माण भी एक कला है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रैड हाउस द्वितीय स्थान ब्लू हाउस और यलो हाउस तथा तृतीय स्थान ग्रीन हाउस को प्राप्त हुआ। विजयी सदन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

reporter abhinav saxena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!