Shadow

व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जायेगा : नवनीत गुप्ता

सहसवान :- आज दिनाँक 03 सितंबर को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वधान में नगरपालिका दुकानों के बड़े किराया को लेकर जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू, नगर अध्यक्ष जहांगीर अली, सरंक्षक जमशेद अली प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सहसवान नगर पालिका चेयरमैन मीर हादी बाबर मियां से मिलकर अपना पक्ष रखा ।जिलाअध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि जिस तरह से किराया बढ़ाया गया है यह पूर्णता अनुचित है वर्षो से व्यापार करते आ रहे ।व्यापारियों में इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बड़े हुए किराए से छोटे तबके के व्यापारियों पर खासा असर पड़ेगा उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बड़े हुए किराए पर पुन:विचार कर व्यापारी समाज को राहत प्रदान की जाए |

सरंक्षक जमशेद अली ने बताया कि अकारण एक दम से किराया बड़ाना अनुचित है चेयरमैन एक जनप्रतिनिधि का पद होता है आम जनता के साथ व्यापारी समाज अपने वोटो से उसको चुनता है तो उनका भी दायित्व होता है कि वह व्यापारियों के समस्याओं का निदान करे ।
प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने कहा कि अगर व्यापारियों के बड़े किराया बापिस नही हुआ तो संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल की पक्ष सुनकर चेयरमैन मीर हादी बाबर मियां ने आश्वासन देते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों के साथ नरम बरती जाएगी साथ ही पुन: व्यापारियों की मेपिंग करके व्यापारियों के समस्या का निस्तारण किया जाएगा किसी भी दशा में व्यापारियों का उत्पीड़न नही होगा!

रिपोर्टर अभिनव सक्सेना

बदायूं रिपोर्ट.कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!