उझानी में रविवार की बीती रात एक शादी समारोह के आये बरातियो की खाना खाने के करीव दो तीन घटे के बाद रात तीन बजे के आस पास लोगो को उल्टी होना शुरु हो गयी जिसमे बारात के घर ;बालो में हडकंप मच गया और आनन् फानन में लोगो को उझानी चिकित्सालय ला कर उनका इलाज कराया गया सभी की हालत में सुधार होने लगा ||
बताया जाता है की बीती रात उझानी के विकास भर्रा टोला निवासी जिसकी शादी उझानी नगर के स्टेशन रोड पर स्थित एक धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम हो रहा था | बधू पक्ष बदायूं लालपुल से आया हुआ था | जिसमे घराती और बराती दोनों शामिल हुए थे रात जब कार्यक्रम चल रहा था उसी समय खाने का भी कार्यक्रम चल रहा था खाना भी सभी लोगो ने खाया था खाना खाने के बाद करीव दो दर्जन लोगो की तबियत खराव होने लगी रात करीव तीन बजे के आस पास सभी लोगो की तबियत बिगडने लगी सभी को चिकित्सालय लेकर पहुचे और सभी का इलाज कराया गया |
दुल्हे के बहनोई विशाल जो की पंजाब से बरात में शामिल होने आये थे उन्होने बताया कि रात करीव तीन बजे के आस पास २५ लोगो के खाना खाने के बाद उल्टी दस्त होने लगे और उन सभी को आनन् फानन चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है और बताया की जो भी सब्जी में मसाला डाला गया था बह मसाला एक्सपायरी था उससे सभी लोगो की तबियत खराव हो गयी इसकी जिमेदारी जिसको खाना बनाने का ठेका दिया है उस कारीगर की पूरी जिम्मेदारी है |बही डोक्टारो ने बताया है यह मामला फ़ूड पोइजनिंग का है |