Shadow

बदायूं-थाना कादरचौक में एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया

बदायूं-थाना कादरचौक में एक हेड कांस्टेबल को बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके सहयोगी दरोगा को भी इस प्रकरण में सहअरौपी बनाया है |

बदायूं में कुछ दिन पहले भी यह घटना घटित हो चुकी है लेकिन इस महकमे में रिश्वतखोरी रुक नहीं रही है |बही बताया जाता है की दरोगा और हेड कांस्टेबल ने एक छेडखानी का मामला ख़त्म करने के लिए 50000 रूपए  की रिश्वत मांगी थी | रिश्वत का पैसा देते समय रंगे हाथ एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ लिया |

बताया जाता है ,कि एक कादरबाडी के  एक व्यक्ति के ऊपर उसकी समधन ने छेडखानी के अरौप में थाने में एक तहरीर दी थी लेकिन मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ था उसकी एवज में दरोगा महेश कुमार और हेड कांस्टेबल ने इस तहरीर के मुताबिक उस व्यक्ति से पचास हजार रूपए मांगे थे लेकिन बह व्यक्ति पचास हजार रूपए देने में असमर्थ था | लेकिन हेड कांस्टेबल के दवाव में आकर उस व्यक्ति ने बीस हजार रूपए देने  वायदा कर दिया | उसी समय उस व्यक्ति ने एंटीकरप्शन से शिकायत  कर दी | शिकायत करने के बाद एंटीकरप्शन टीम ने अपना जाल थाने के चारो तरफ बिछा दिया और हेड कांस्टेबल प्रवेन्द्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया |दरोगा महेश कुमार को इस प्रकरण में सह-अरौपी बनाया गया है |बही हेड कांस्टेबल प्रवेंद और दरोगा महेश कुमार को एंटीकरप्शन टीम  उझानी थाने आगामी कर्यबाही के लाया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!