Shadow

कछला-हाई वे पर अवैध वसूली की खबर प्रकाशित होने पर ठेकेदार के गुर्गो ने किया पत्रकार हमला ,रिपोर्ट दर्ज पर हमला , रिपोर्ट दर्ज

ऊझानी बदायूं-कोतवाली क्षेत्र के कछला नगर पंचायत प्रशासन ने ठेका पार्किंग के नाम  पर हाई वे पर अवैध वसूली में लगे धन्धेवाजो की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद ठेका पार्किंग के गुर्गो में हडबढात  होने से भोखला गये जिससे गुर्गो ने समाचार पत्र के पत्रकार पर हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट कर डाली और जान से मरने की धमकी भी दी और मारपीट करते हुए यह कहते नजर आये की आगे से यह खबर निकाली तो जान से मार देंगे |जिसमे आज सुबह पत्रकार ने उझानी कोतवाली आकर पुलिस को चार लोगो के खिलाफ तहरीर दी |बही उझानी पुलिस में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है |

उझानी कोतवाली  क्षेत्र के कछला गंगा घाट सावन के महीने में कछला घाट पर पार्किंग शुल्क के लिए ठेका हुआ था जो की नगर पंचायत की आमदनी के लिए मार्च तक बड़ा  दिया गया था, जिसमे पार्किंग शुल्क तय किया गया था, और उसमे कहा गया था की पार्किंग शुल्क केवल गंगा घाट पर केबल मेले में ही लिया जायेगा लेकिन अवैध वसूली हाई वे पर होनी लगी , इस खबर को जब प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित हुई तब ठेकेदार के गुर्गो ने पत्रकार पर हमला बोल दिया जिससे पत्रकार ने गुर्गो से भागकर अपनी जान बचाई और उझानी कोतवाली आकर गुर्गो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिसमे पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है |

बही पार्किंग शुल्क नगर पंचायत कछला ने ठेके के शुल्क निर्धारित किया है 

नगर पंचायत कछला का ठेका कासगंज के फूलचन्द्र के नाम दो लाख पच्चपन हजार रूपए में हुआ था .पंचायत कछला ने भारी बाहनो से 15 रूपए प्रति चक्कर ,या 45 रूपए प्रति दिन. ट्रेक्टर डनलप टेक्सी से 6रुपया प्रति चक्कर या 18 रुपया प्रतिदिन ,आदि से बसूलने के निर्देश दिए थे जिसके चक्कर में ठेकेदार के गुर्गो ने हाई वर निकल रहे बहानों से अवेध बसूली चालू कर दी |

बही आज टेम्पो चालक ने उझानी कोतवाली आकर कोतवाल मनोज कुमार सिंह को इन गुर्गो के खिलाफ जो इस अवैध बसूली में शामिल है  उनके खिलाफ तहरीर दी है |और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!