Shadow

उझानी-व्यापारी पुत्र और गेहूं से लदे ट्रक ड्राईवर में हुई मारपीट ,व्यापारी पुत्र घायल

उझानी बदायूं -मंगलवार को उझानी  रेलवे स्टेशन से एक माल गाडी में गेहूं लोड होकर आसाम को जाना था ,दोपहर से मालगाड़ी में  गेहूं का लदान चल रहा था उसी समय करीव पांच बजे के आसपास एक ट्रक जिसमे गेहूं लदा था बही  व्यापारीयो ने बताया की इस ट्रक में गेहूं के साथ मिट्टी मिली हुई है तब व्यापारी पुत्र ने ट्रक को अनलोड  होने से मना कर दिया गया था |  इसी बात को लेकर ट्रक ड्राईवर  और व्यापारी पुत्र में कहासुनी हो गयी बात इतनी विगड़ गई की दोनों में हतापाई हो गई जिसमे व्यापारी पुत्र घायल हो गया |

बताया जाता है की गेहूं का लदान बरेली की एक कम्पनी जगदीश इंटरनेशनल कम्पनी  करा रही है जिसमे उझानी के व्यापारी भी लगे हुए है |आज जब माल गाडी का लदान हो रहा था उसी समय बरेली की कंपनी के गुड्बत्ता मेनेजर सुनील भी  बहा मौजूद थे उन्होने जब गेहूं से लदे ट्रक मे बोरी को चेक किया तब पता चला की गेहूं के साथ बोरी में मिट्टी भी निकल रही है  बही चर्चा चल रही थी की एक पिछली मालगाड़ी में लाखो रुपयों का माल कैन्सिल हो गया था इसीलिए व्यापारियों का रुपया रूक गया था |इसी बात को लेकर आज मंगलवार को भी एक मालगाड़ी गेहूं को लेकर आसाम जाना था इसी बात को लेकर आज गेहूं से लदे ट्रक को चेक किया जा रहा था |और आज ट्रक को पकड़ लिया गया |और जब ट्रक ड्राईवर ट्रक को भगा ले जा रहा था उसी समय व्यापारियों में ट्रक को रोका ट्रक रुकने के बाद दोनों में हातापाई हो गई जिसमे व्यापारी पुत्र घायल हो गया |सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस |

व्यापारी ने कोतवाली जाकर ट्रक ड्राईवर के खिलाफ दी तहरीर 

उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्री नारायण गंज निवासी पवन कुमार गुप्ता  में पुलिस को तहरीर में बताया की आज उझानी स्टेशन पर गेहूं  माल गाडी लदान हो रहा था और बताया की में पेसे से एक आड ती  हूँ ,आज मेरा पुत्र अभय गुप्ता  गाडी को लोड  करने  के लिए रेलवे स्टेशन गया था |बही अभय  गुप्ता ने बताया ट्रक नम्बर यूपी  13 4177  में गेहूं में मिट्टी की शिकायत की तभी ट्रक से माल अनलोड करने को मन कर दिया गया था |उसी समय   माल को ड्राईवर  रामदास  जबरदस्ती उतरवाने लगा  जब व्यापारियों ने  अनलोड होने का विरोध किया तब ड्राईवर रामदास ने  मेरे लडके अभय गुप्ता के नाक पर ईट मार दी जिससे बेरे बेटे के नाक से खून निकलने लगा मेरा पुत्र जब घायल हो गया तब बेटे को उझानी के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर इलाज कराया और बताया की में ड्राईवर के खिलाफ तहरीर देने के लिए कोतवाली  आया हूँ | और पुलिस से गुहार लगाई है की ड्राईवर के खिलाफ उचित कार्येबाही की जाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!