Shadow

उझानी-माँ शीतला देवी का दो दिनों का 99 वां भव्य महोत्सव पूजा अर्चना के बाद शुरु हुआ

उझानी बदायूं -उझानी नगर के शीतला माता मंदिर में दो दिनों का 99 वां भव्य महोत्सव बड़ी धूमधाम  के साथ पूजा अर्चना के साथ आरम्भ किया गया |इस मौके पर माता के भक्तो ने माँ के श्रंगार करने के बाद उनकी पूजा अर्चना की और आयोजित यज्ञ में आहुतिया देकर सबको निरोग रहने की प्राथनाएं माता शीतलाम देवी से की |

उझानी नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में स्थित पंडित जयंती प्रसाद परिसर में माता शीतला देवी के मंदिर में बड़ी संख्या में लोगो ने  सर्व प्रथम माता शीतला का अभिषेक किया और फिर माता का भव्य श्रंगार कर सभी को माता के दर्शन कराये |भक्तो ने माता शीतला का पूजा अर्चना माता की आरती के साथ किया |इस समय माता के मंदिर में यज्ञ का भी आयोजन किया गया ,यज्ञ पंडित शिव सनेही मिश्र ने बेदिक मंत्रोपचार के साथ शुरु कराया और भक्तो  ने आहूतिया दी |और बही लोगो के निरोग काया और लोक कल्याण की प्रार्थना की |

इस आयोजन पर मंदिर के सेवारत मिश्र ने भक्तो को माता शीतला देवी के इस आयोजन का बारे में   बतया कि माता शीतला देवी हम सबको रोगों से मुक्ति दिलाती है |बही उन्होने बताया की बुधवार को माता शीतला देवी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी |इस भव्य आयोजन में संजय चतुर्वेदी ,राम किशोर माहेश्वरी,संतोष वार्ष्णेय,प्रमोद माहेश्वरी,टामसन माहेश्वरी,रामगोपाल,शिव गोपाल,राकेश वर्मा,विशन,वैभव ,कामेश गुप्ता,छोटे लाल,जयपाल राठोर,विजय माहेश्वरी,प्रगती मिश्रा,शारदा,किरन ,शिल्पी माहेश्वरी,शालिनी वार्ष्णेय,समेत बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे और भक्तो ने इस गर्पुजा अर्चना का आनंद उठाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!