Shadow

एस टी एफ और उझानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

यूपी के बदायूँ से सटे कस्वा उझानी में मादक पदार्थों की तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो तस्करों के कब्जे से 396 किलो गांजा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया जबकि उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है ! आपको बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी उड़ीसा राज्य से की जा रही थी ! एसटीएफ मेरठ व सीओ उझानी के संयुक्त छापामार कार्यवाही में पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब उझानी बाईपास पर ट्रक की तलाशी ली गई |

– एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज उझानी बाईपास पर पुलिस गश्त कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रक संख्या U P 22 I 3585 से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है ! एसटीएफ मेरठ की टीम भी उक्त ट्रक का पीछा करते हुए उझानी आ गई और बाई पास के पास ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के पीछे डाले में छुपाकर लाया गया 396 किलो गांजा पुलिस ने बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया ! सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा भी मौके पर पहुंच गए ! पूछतांछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम फईम पुत्र शाहिद निवासी शेखपुरा मीरगंज बरेली व अरबाज़ खान पुत्र जावेद निवासी बांनखाना प्रेमनगर बरेली बताया जबकि उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ! पूछतांछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा से आलू उतार कर लौट रहे थे कि वहीं पर उन्हें तेनदी नामक व्यक्ति मिला जिसने 60 हजार रुपये में ट्रक बुक कराया था और कहा था कि उझानी बाईपास पर एक व्यक्ति मिलेगा उसे यह दवाइयां देना है और भाड़े का पैसा भी उससे ले लेना ! बरहाल पुलिस ने सर्विलांस के जरिये सभी तस्करों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में जुट गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!