Shadow

जिला निरिक्षण समिति ने जनपद के बालग्रहों का निरिक्षण किया

बदायूँ-  रितु पुनिया अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति जनपद बदायूं द्वारा शहर के मौहल्ला कृष्णापुरी स्थित शिशु बाल गृह दत्तक ग्रहण इकाई मोहल्ला नेकपुर गली नंबर 1 एवं मौहल्ला प्रेमनगर में समकेतिक बाल संरक्षण योजनान्तर्गत खुला आश्रय गृह (बालक) में यहां रह रहे बच्चों के खाने पीने से लेकर उनकी शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बाल गृह के सचिव अनुप सक्सेना ने अवगत कराया कि शिशु बाल गृह में 23 बच्चे एवं खुला आश्रय गृह में 25 बच्चे एवं दत्तक ग्रहण इकाई में 6 बच्चे हैं, सभी की कोविड-19 की रिपोर्ट करा ली गई, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरुक किया जाए। उन्होंने बच्चों के लिए मास्क भी भेंट किए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टिगत से बैरिकेटिंग कराई जाए एवं सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग फायर एक्सटिंगगशर सहित अन्य यंत्रों को आकर चेक करे कि यह ठीक है या नहीं। उन्होंने यहां रह रहे बच्चों से भोजन, नाश्ता व मनोरंजन के सम्बंध में भी पूछा। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन मैन्यु अनुसार ही दिया जाए, बीच बीच में बच्चों की समस्याओं को भी उनसे पूछते रहें। पानी की गुणवत्ता के उन्होंने आरओ के पानी को भी चेक किया। इस अवसर पर  संतोष कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी  रवि कुमार संरक्षण अधिकारी रोहिल आजम जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डॉ प्रमोद कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मोहम्मद इलियास पीएसडब्ल्यू,  प्रीति कौशल संरक्षण  रंजनी मिश्रा समाजसेवी  प्रमिला गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,  सविता मालपाणी सदस्य बाल कल्याण समिति, अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!