बदायूं -जनपद में पर्यटन विकास पर विशेष फोकस रहेगा -डी एम दीपा रंजन
बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की जनपद में पर्यटन विकास पर विशेष फोकस रहेगा इससे आर्थिक प्रगति के साथ ही स्थानीय हस्तशिल्पियों, कलाकारों एव लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए उसी के अनुरूप पर्यटन एवम अन्य विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार करे, जिससे जिले को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा सके तथा पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि छात्र-छात्राओं को पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास एवं संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए अपने अधीनस्थ विद्यालयों में पर्यटन यूथ क्लब का गठन कराकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कराया जाए, और उसकी सूची पर्यटन विभाग को उपलब्ध क...