बदायूं-बाग़ के चोकीदार की ईट से सिर कुचलकर हत्या
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर में मंगलवार की रात आम के बाग के चौकीदार 55 वर्षीय उन्नेश की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के नजदीक पड़ा मिला। पास में खून से सनी ईंट पड़ी मिली है। पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। भाई ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कस्बा शेखूपुर निवासी उन्नेश तीन भाइयों में मझले थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। वह शेखूपुर-बदायूं रोड किनारे स्थित बाग की रखवाली करते थे। परिवार वालों के मुताबिक वह कभी-कभी घर आ जाते थे। अधिकतर समय बाग में ही बिताते थे। बुधवार तड़के शेखूपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंदिर के पास खड़ंजे पर उनका शव पड़ा मिला। बताते हैं कि उस वक्त कुछ लोग खेतों की ओर गए थे। उन्होंने उन्नेश का शव पड़ा देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। उन्नेश के परिवार वाले और कस्बे के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सिव...