बदायूं-संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एंव जागरूगता कार्येक्रम का आयोजन हुआ
विकास भवन सभागार में विकास विभाग,श्रम विभाग,और महिला कल्याण विभाग,के द्वारा संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एंव जागरूगता कार्येक्रम का आयोजन किया गया |
बदायूं-कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने की ,बही कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेम सरूप पाठक भी मौजूद रहे,इस कार्यक्रम में डीआर डी ए, के पी डी अनिल कुमार ने 93 स्वयं सहायता समूहों को सुकृति देकर पत्रों को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने लाभार्थियों को दिए |अनिल कुमार ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा किये जा रहे कामो के बारे में भी बताया |बही बाल संरक्षण अधिकारी रवि कुमार ने विभाग द्वारा योजना के बारे में बताया और सुमंगला योजना के तहेत 10 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिये, बही श्रम विभाग के श्रमायुक्त ने भी अपनी योजनाओ के बारे में बताया| बही कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 55000रुपए के स्वीकृ...