Shadow

Month: May 2022

बदायूं-संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एंव जागरूगता कार्येक्रम का आयोजन हुआ

बदायूं-संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एंव जागरूगता कार्येक्रम का आयोजन हुआ

बदायूं
  विकास भवन सभागार में विकास  विभाग,श्रम विभाग,और महिला कल्याण विभाग,के द्वारा  संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण एंव जागरूगता कार्येक्रम का आयोजन किया गया | बदायूं-कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने की ,बही कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेम सरूप पाठक भी मौजूद रहे,इस कार्यक्रम में  डीआर डी ए, के पी डी अनिल कुमार ने 93  स्वयं सहायता  समूहों  को सुकृति देकर पत्रों को   सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने  लाभार्थियों को दिए |अनिल कुमार ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा  किये जा रहे कामो के बारे में भी बताया |बही बाल संरक्षण अधिकारी रवि कुमार ने विभाग द्वारा  योजना के बारे में बताया और सुमंगला योजना के  तहेत 10  लाभार्थियों को  स्वीकृत पत्र  दिये, बही श्रम विभाग के श्रमायुक्त ने भी  अपनी योजनाओ के बारे में बताया| बही कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 55000रुपए के  स्वीकृ...
यू पी-प्रदेश में अवैध बस व टैक्सी स्टैंड हटेंगे

यू पी-प्रदेश में अवैध बस व टैक्सी स्टैंड हटेंगे

उत्तर प्रदेश
यू पी-सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए CM योगी ने 48 घंटे के अंदर पूरे UP से अवैध बस, टैक्‍सी स्‍टैंडों को हटाने का आदेश दिया है। हेलमेट, सीट बेल्‍ट के नियमों के कड़ाई से पालन का आदेश भी सी एम योगी ने  दिया है। उत्‍तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों से 48 घंटों में अवैध बस और टैक्सी स्टैंड खत्म करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही हेल्मेट-सीट बेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य रूप से कड़ाई के साथ लागू करने, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने और नियमों के उल्लंघन पर चालान करने को कहा है। बुधवार शाम मुख्यमंत्री  सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सड़क दुर्घटनाओ  पर अंकुश के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। सी एम योगी ने निर्देश  दिए कि पार्किंग की व्यवस्था सही  की जाए। पुलिस ...
दबंगों की दबंगई से परेशान  किसान ने एसएसपी ऑफिस के सामने किया आत्मदाह  का प्रयास, उपचार के दौरान मौत,

दबंगों की दबंगई से परेशान किसान ने एसएसपी ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, उपचार के दौरान मौत,

बदायूं
यूपी की योगी सरकार में गुंडों माफियाओं पर भले ही शिकंजा कसने की कबायद चल रही और उन्हें जेलों में ठूंसा जा रहा हो लेकिन बदायूँ में गुंडों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है ,ऐसा ही ताजा मामला थाना सिविल लाइंस के गांव रसूलपुर बिलहरी का सामने आया है | पीड़ित किसान ने एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिससे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में वहाँ मौजूद पुलिस वल व एस एस पी भी उसे बचाने  को दौड पड़े । उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया |एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है|  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर बिलहरी गांव का है जहां रहने वाले किशनपाल नाम के किसान की फसल को कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ दबंगों ने आग लगा दी थी। जिसकी शिकायत उसने थाने पर भी की लेकिन दबंगों की दबंगई खत्म नहीं हुई,आरोपियों...
बदायूँ में पूर्व में हुई लूट का फरार आरोपी गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाने बोला- साहव मुझे गोली मत मारो । मैं जीना चहाता हूँ ।

बदायूँ में पूर्व में हुई लूट का फरार आरोपी गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाने बोला- साहव मुझे गोली मत मारो । मैं जीना चहाता हूँ ।

बदायूं
बदायूँ जिले में अप्रैल में व्यापारी से हुई पांच लाख की लूट के आरोपी ने आज खुद को आत्म समर्पण कर पुलिस से रहम की भीख मांगी | गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे आरोपी को देख सभी सन्न रह गए | थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानन्दपुर में पाँच अप्रेल को गल्ला व्यपारी से दिन दहाड़े पाँच लाख की लूट हुई थी इस लूट में शामिल बदमाश कमर पुत्र रफीक को वीती आठ मई को पुलिस मुठभेड के दौरान पकड़ा लिया था । मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली भी लगी थी । मुठभेड के दौरान बदमाश फुरकान उर्फ सदुआ मौका पाकर भागने में सफल हो गया था तभी से फैजगंज थाना पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी। आपको बता दें कि इनकाउंटर के डर की वजह से आज मंगलवार को वह गले में तख्ती डाल कर थाने पहुंचा और गल्ला व्यापारी से हुई लूट में शामिल होना कवूल किया है सदुआ संभल जिले के कन्हईया नगला थाना कुड़ फतेह गड़ का रहने वाला है । उसने कहा क...
बाल विकास मेला एवं प्रदर्शनी में फूहड़ता,अश्लील डांस से प्रशासन बेखबर

बाल विकास मेला एवं प्रदर्शनी में फूहड़ता,अश्लील डांस से प्रशासन बेखबर

Uncategorized
रिपोर्ट-अभय महेश्वरी सहसवान  बदायूँ में बाल विकास मेला व प्रदर्शनी बच्चों के मनोरंजन के साथ ही फूहड़ता में तब्दील हो गई है जिससे युवा पीढ़ी पथ भ्रष्ट हो रही है लेकिन प्रशासन की नजर इस ओर अभी तक नहीं पड़ी है| तहसील सहसवान में इन दिनों बाल विकास मेला एवं प्रदर्शनी लगी है जिसमे नर्तकियों का अश्लील डांस चर्चा का विषय बना हुआ है |मेले का लुत्फ उठाने को आये लोगों का सर शर्म से उस वक्त झुक जाता है जब डांस पार्टियों में ध्वनि प्रसारण के जरिये अश्लील गानों की गूंज लोगों के कानों में सुनाई पड़ती है | प्रमोद इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रही प्रदर्शनी में इस बार फूहड़ता की सभी हदें पार कर दी हैं | स्थानीय लोगों की मानें तो नर्तकियों के फूहड़ डांस को देखने जहां युवा जा रहे हैं | आपको बता दें कि यूपी सरकार कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय कर रही है वहीं प्रदर्शनी में सरकारी मशीनरी द्वारा दी गई परमीशन लोगों क...
कछला नहाने आ रहे बाइक सवार दो युवक की ट्रेक्टर-ट्राली के चपेट में आकर मौत

कछला नहाने आ रहे बाइक सवार दो युवक की ट्रेक्टर-ट्राली के चपेट में आकर मौत

उझानी
उझानी (बदायूं )बुद्ध पूर्णिमा प् बाइक से गंगा नहाने आ रहे बिसौली के दोयुवको की बाइक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गयी |सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा | बिसौली के बुध बाजार निबासी विवेक 17वर्ष  पुत्र प्रमोद अपने परिजनों के साथ व् अन्य लोगो के साथ कछला गंगा नहाने आ रहा था |साथ में बाइक के पीछे मोहल्ले का आकाश 19 वर्ष बैठा था | बताते है कि आकाश की बाइक कछला मुजरिया मोड़ के गाँव अल्लीपुर मडैया के पास पहंची तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवको को राउंड दिया जिससे दोनों युवको की मौके पर मौत हो गयी हद्सेय्ब के बाद ट्रेक्टर कालक मौके से फरार हो गया |मृतक के परिजन बाइक से आगे चल रहे थे तत्काल मृतक के परिजन मौके पर पहुच गये थे | परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था |  सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस  सूचना पर मौके पर पहुंची  पुलिस...
बदायूं-गंगा में नहाने गये तीन युबक,एक की मौत,एक की तलाश

बदायूं-गंगा में नहाने गये तीन युबक,एक की मौत,एक की तलाश

Uncategorized
कादरचौक थाना क्षेत्र के गाँव टुकड़ी नगला पर अस्थाई गंगा घाट पर तीन युवक  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने गये जिसमे एक युबक की डूबने से मौत हो गयी |और एक युवक  को बचा लिया गया ,तीसरे युवक  की तलाश की जा रही है | कादरचौक के गाँव टुकड़ी नगला में अस्थाई गंगा घाट पर आज सुबह राकेश यादव 45वर्ष कादरचौक के गाँव खिरिया बाकरपुर के रहने बाले थे,अपने परिवार के साथ गंगा नहाने गये थे | परिवार के सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे,उसी समय राकेश यादव के बहनोई सोमवीर पुत्र लालसिंह और राजीव यादव पुत्र शेर सिंह  गंगा में डूबने लगे |जब राकेश यादव ने देखा कि दोनों लोग डूब रहे है, तभी राकेश यादव ने  उन दोनों को  को बचाने के लिये गंगा में छलांग लगा दी |लेकिन बह गहरे पानी में चले गये और जब बहा खडी भीड़ ने शोर मचाया तभी बहा खडे गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर राकेश यादव को बाहर निकाला,जब तक राकेश यादव की मौत हो...
उझानी-कछला में बुद्ध पूर्णिमा पर हर हर गंगे की गूँज

उझानी-कछला में बुद्ध पूर्णिमा पर हर हर गंगे की गूँज

उझानी
 कछला गंगाघाट पर तड़के से ही आस्था संगम शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक बरकरार रहा। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर सूर्यदेव का अर्घ्य देकर सुख और शांति की कामना की। गंगा के दोनों छोर पर खासी भीड़ रही। हवन-पूजन भी कराया गया। बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। महिलाओं ने संकीर्तन कर भजन गाए। ब्राह्मण और साधु-संतों को दान-दक्षिणा भी दी गई। गंगाघाट पर लगे मेला में श्रद्धालुओं ने घरेलू सामान की खरीददारी की। बच्चों ने मनोरंजन के संसाधनों का लुत्फ उठाया। घाट पर  ज्यादा भीड़ होने की वजह से खासकर महिलाओं को परेशानी का समाना भी करना पड़ा। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान  कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद  ने ड्यूटी पर लगाए गए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की निगरानी की। डग्गामार वाहनों की वजह से लगा जाम गंगा नहाने को पहुंचे ज्यादातर श्रद्धालुओं प्राइवेट बसों और डग्गामार वाहनों का सहारा ले...
अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत, बेटा घायल

अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत, बेटा घायल

उझानी
उझानी*उझानी कोतवाली क्षेत्र बदायूं कासगंज हाइवे पर कछलापुल पर बाइक सवार को अज्ञात बाहन टक्कर मारकर फरार हो गया,अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि  बेटा घायल हो  गया|सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा |घायल बेटे का उपचार कराया |मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया | शनिवार की रात को अरविंद पाराशर उम्र  54 वर्ष  कासगंज से उझानी एक शादी  समारोह में  आये थे,समारोह से बापस घर जा रहे थे तभी कछला पुल पर किसी अज्ञात बाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उदयभान की मौके पर मौत हो गयी जबकि बेटा घायल हो गया बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया |अरविंद पाराशर जेपी स्कूल में टीचर थे|परिवार बालो को जब मौत की सूचना मिलते ही  परिवार में  कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है    ...
उझानी-विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उझानी-विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उझानी
उझानी{बदायूं}थाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |विवाहिता के ससुरालीजनो की सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव नसरुलापुर में रूबी पत्नी नीरज उम्र 23 वर्ष ने कमरे के अन्दर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली | मृत्तिका की  शादी करीब  दो साल पहले नीरज के साथ हुई थी |,रूबी की सास सुबह भेसो का दूध दूँने गयी थी,बताते है कि रूबी घर पर अकेले थी, मृत्तिका का पति  नीरज हरियाणा में काम करता है पति घर पर नहीं था |कुछ परिवारजन नीरज की दादी की तबियत खराब थी,बहा गये हुए थे |जब रूबी की सास दूध दू कर घर बापस आयी तब उन्होने रूबी को फंदे पर झूलता देख मृत्तिका की  सास  ने अपने परिवारीजनो को सूचना दी, और नीरज के परिवारवालों ने पुलिस को सुचना दी|पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के ...
error: Content is protected !!