उझानी -नगर पालिका में ठेके पर कार्यरत टुबवेल ओपरेटर पर जानलेवा हमला
उझानी: ठेके पर कार्यरत ट्यूवैल आपरेटर पर जान लेवा हमला किया गया जिससे वह बाल-बाल बच गया। जिसकी सूचना रात में कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी में दो सम्प्रदाय के बीच डीजे व कब्रिस्तान में चिराग बत्ती को लेकर दरोगा के इंशारे पर बावल हो गया था जो थमने का नाम नही ले रहा है हालकि गांव में पुलिस तैनात है। इतवार की रात को अल्लापुर भोगी निवासी जितेन्द्र पाल नगर पालिका परिषद स्थित ट्यूवैल पर ठेकेदारी में आपरेटर है जो अपनी डियूटी पर तैनात था उनके साथ चौकीदार हसमुद्दीन भी थे जो अपनी तबियत खराव होने पर अपने इंजेक्शन लगवाने चले गए थे। जितेंद्र पाल ट्यूवैल पर अकेला रह गया था। इसी बीच मौका पाकर गांव अल्लापुर भोगी निवासी बब्लू व जमीर अहमद पुत्र हनीफ रात करीव 9.30 बजे के करीव पालिका परिषद की दीवार कूदकर घुस आए इन लोगो ने जान से मारने की नीयत से मुझे घेरना चाहा मैने शोर मचा...