उझानी-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा निकाली
उझानी : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संजरपुर रोड स्थित स्वर्गीय शिक्षक जयसिंह यादव के कृषि फार्म पर होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन नगर के मुख्य मार्गों से पीतवस्त्रधारी मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने सिर पर कलश धारण भव्य कलश यात्रा निकाली। गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शांतिकुंज हरिद्वार से आईं टोली नायिका श्यामा राठौड़ ने कहा कि मां गायत्री जन्म-जन्मांतरों के पाप कर्म को नाश कर जीवन पवित्र बनती है। गायत्री मंत्र से सद्बुद्धि मिलती है और सद्बुद्धि से सत्कर्म होते हैं।
शांतिकुंज हरिद्वार से आईं दीदी द्रौपदी, ललिता, शिवानी, हेमा औ सविता ने वेदमंत्रोच्चारण कर शक्ति कलशों का पूजन कराया। भव्य आरती की गई।
शोभायात्रा में संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने घोष बजाकर शोभायात्रा की अगु...








