बदायूं-धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव
गाय की पूजा के लिए मनाया जाने बाला गोपाअष्टमी का त्यौहार जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया |जिले की विभिन गोऊशाला में कार्यक्रम आयोजित किये गये |
उझानी में स्थित कामधेनु गौशाला में गाय के पूजा अर्चना की गयी और मन्नते माँगी गयी बताते है की छठ पूजा के बाद गोपाअष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | |बही गौशाला अध्यक्षः रतन जिंदल ने विधिबत सनातन विधी से हवन करके गौमाता एव गोपाल पूजन किया और बहीपर लोगो को पटका डालकर सम्मानित किया |पंडित जी ने गाय के धार्मिक एव पौराणिक महत्व पर भी प्रकाश डाला|बही बताया गया की गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते है |और कहा की गाय केवल पुज्जनिये ही नहीं बल्कि घर के दोष मुक्त करने में इसका बड़ा महत्व है |
पूजा अर्चना के बाद अध्यक्ष रतन जिंदल ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारती को स्मृति चिन्ह भेट किया |
...








