बदायूं -ईको गाडी से महिला के पर्श में रखे जेवर गायब
सोमबार को एक उझानी निवासी महिला अपने पिता के घर से लखनऊ जाने को ईको गाडी से जा रही थी तभी बह महिला जब ईको से उतरने के बाद बह अपना पर्श गाडी में भूल गयी थी महिला ने बताया की पर्श में सोने के जेवर रखे हुए थे |
उझानी प्रियंका शर्मा निवासी मोहल्ला साहूकरा ने उझानी कोतवाली में तहरीर दी है की मेरी बहन प्रीती शर्मा पत्नी विनय पांडे जो की लखनऊ रहती है सोमबार को उझानी से एक टेम्पो चालक ने ईको गाडी में बेठा दिया और कहा की मेरी बहन को बरेली उतर देना |जब मेरी बहन प्रीती ईको से उतरने के बाद अपना सामान गाडी में भूल गयी |सामन के साथ उसमे पर्श भी रखा था उस पर्श में मेरी बहन के सोने के जेवर भी रखे थे | न देखने बाद जब मेरी बहन को याद आयी तब ईको बाला गाडी लेकर चला गया था |उसके बाद जब मेरी बहन प्रीती ने बताया तभी में प्रियंका शर्मा उझानी कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर दी है |बही प्रीती शर्मा ने बताया की मेरे ...








