
उझानी-सरकारी डॉक्टर को मजिस्ट्रेट बनकर दिखाया रौब, पुलिस से की शिकायत
कछला पर बने नए प्राथमिक पी एच सी पर लग्जरी सफ़ेद रंग की इस्कर्पियो गाडी दोपहर को एक बजे आकर रुकी जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा था उसने सरकारी डॉक्टर पर अपना रौब दिखाना शुरु कर दिया |
उझानी बदायूं-कछला पर बने पी एच सी पर तेनात डॉक्टर महेश सिंह अपने सरकारी हॉस्पिटल पर मरीजो को देख रहे थे करीव दोपहर एक बजे एक इस्कर्पियो गाडी जिसपर मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश का लोगो लगा हुआ था गेट पर रुकी गाडी रुकने के बाद से दो व्यक्ति उतरे और डॉक्टर महेश सिंह के पास पहुँचे बही डॉक्टर ने बताया की एक व्यक्ति जो अपने को मजिस्ट्रेट बता रहा था बह नशे में धुत था ब उनके पास और व्यक्तियो के पास देसी ब और तमंचे भी मौजूद थे और जब बह अस्तपताल के अन्दर घुसे तब बह महिला स्टाफ और अन्य लोगो से बतमीजी करने लगे और सरकारी रुतवा दिखाने लगे तब डॉक्टर महेश सिंह ने उनसे पूछने की कोशिश की तब बह डॉक्टर के ऊपर भी गली गलोज करने लगे ...