उझानी-अज्ञात बाहन ने मोटर साइकिल में मारी टक्कर मोटर साइकिल सवार दो युबको की मौत
उझानी -बरेली मथुरा हाई वे पर फूलपुर के पास गाँव प्रमिला नगर के पास किसी अज्ञात बहन ने मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार दो युबको की मौके पर ही मौत हो गयी किसी रहागीर ने पुलिस को सुचना देने पर मौके पर उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुँच गये और शवो को अपने कब्जे में लेकर बदायूं जिला अस्तपताल की मोर्चरी में रखबा दिए|प्परिजानो को सुचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते अस्तपताल पहुँच गये |
उझानी बदायूं बरेली मथुरा हाई बे पर फूलपुर गाँव के पास प्रमिला नगर सड़क पर किसी राहगीर ने दो युबको को पड़ा देखा तब पुलिस को सुचना देने पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तब दोनों युबको की शिनाक्त नहीं हुई मौके बारदात पर जब पुलिस पहुंची तब बहा एक युबक के पास की पेड मोबाईल पड़ा था जो की बंद था पुलिस ने उसे चालू करके एक व्यक्ति जिसका नाम हीरालाल राजपूत पुत्र शिवचरण निवासी प्रह...








