Shadow

उझानी-ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

उझानी :- आज दिनांक 21.01.2024 को ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्साह हर्षोल्लास व श्रद्धा भाव से विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। 14 जनवरी से ही विद्यालय में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर के साथ-साथ विद्यालय के कक्षों की साफ-सफाई की गई।
इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि आसपास किसी प्रकार की गंदगी व प्लास्टिक कचरा न हो विद्यालय को सुन्दर ढंग से सजाया गया  |  विद्यालय की चेयरपर्सन  पूनम अग्रवाल, विद्यालय के चैयरमैन  विमलकृष्ण अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक  नीलांशु अग्रवाल व विद्यालय के निदेशिका श्नदिता अग्रवाल ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या  मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0 के0 सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थी। पूजा उषा खरे  द्वारा कराई गई। आज के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार रहेें विद्यालय की संगीत अध्यापिका माला गुप्ता द्वारा राम स्तुति प्रस्तुत की गई। हनुमान चालीसा का पाठ माला गुप्ता, अंशु वर्मा, ऊषा खरे, पिंकी   समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।
कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा एक मनमोहन भजन-बड़ी शुभ ये खबर आई………… प्रस्तुत किया गया।
सारा वातावरण राममय हो गया। कक्षा 3 के मौलिक द्वारा चौपाइयाँ प्रस्तुत की गई। इस विद्यार्थी ने मन में बसे मोरे जय सियाराम भजन प्रस्तुत किया। प्रस्तुति बहुत मार्मिक थी विद्यालय की संगीत अध्यापिका द्वारा नगरी हो अयोध्या सी, राम की माला जपेगा कोई दिलवाला, मेरे राम आँएगे, मानस की ध्वानियाँ कण-कण में गुंजित है। भजनों का मधुर कंठ से गायन प्रस्तुत किया ।
विवेक कुमार सिंह (डांस टीचर) के निर्देशन में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने राम आएंगे और केसरी के लाल भजन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसमें भाग लेने वाली छात्राएँ इंशावी, दिया, प्रकृति, अग्रिमा, नव्या, श्रेष्ठा, श्रुति, ज्योति, अक्षरा, अनिका, यशी, रिजु, समीक्षा, ज्योतिका, रोली, संध्या, अरूंधती, पावनी, पारूल थी प्रस्तुति चित्ताकर्षक थी। इस अवसर पर रंगोली का आयोजन किया गया ये रंगोली वेदिका, दिव्या, प्रंगाली, ग्रेसी राशिका, याचना, आव्या, अवंतिका, प्रणावी तोमर और पलक द्वारा बनाई गई रंगोली में विद्यार्थियों ने राम प्रेमी की भावना का सुंदर चित्रांकन किया। राम लक्ष्मण सीता व हनुमान का स्वरूप धारण किए विद्यार्थियों ने विद्यालय क प्रवेश द्वार से विद्यालय मे प्रवेश किया।
इस अवसर पर उनके आगमन की खुशी में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया उन पर पुष्पों की वर्षा की गई प्रशासनिक कक्ष मे पहुँचने पर विद्यालय की चेयरपर्सन व निदेशक ने उनकी पूजा की दृश्य अत्यंत मनमोहक था राम आगमन की खुशी में विद्यालय में आतिशबाजी की गई राम की भूमिका शौर्य माहेश्वरी, लक्ष्मण की भूमिका लक्ष्य बब्बर, सीता की भूमिका रोली तथा हनुमान की भूमिका का माधव प्रताप सिंह ने निर्वहन किया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी स्वंय भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाया आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग द्वारा राम लक्ष्मण जानकी का भव्य बड़ा पोस्टर बनाया गया जो सभी के आकर्षण का केंद्र था कला विभाग द्वारा राम लक्ष्मण सीता के भव्य आदमकद कट आउट बनाए गए, जो सजीव प्रतीत होते थे।
इन कताऊटों को विद्यालय के प्रशासनिक कक्षा के प्रवेश द्वार में प्रवेश करते हुए दर्शाया गया था राममंदिर व अन्य बड़े पोस्टर भी कला विभाग द्वारा बनाए गए। राम मंदिर के भी बड़े-बड़े पोस्टर बनाए गए कला विभाग के विद्यार्थियों कार्तिक वार्ष्णेय, सानिध्य गुप्ता, देवांश तिवारी व अलीना द्वारा राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल का निर्माण श्री रवि जौहरी, सुगन्धी जौहरी व शुभी गुप्ता के निर्देशन में किया गया, जो बहुत भव्य प्रतीत हो रहा था कला विभाग की  रचना यादव,  मनोज सक्सेना  ने अपनी तूलिका से संजीव चित्रण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ का सहयोग रहा। अन्त में प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!