Shadow

Author: Sanjeev Saxena

बदायूं -बदायूं मथुरा हाई बे पर आमने सामने से टकराई  कार , आधा दर्जन घायल

बदायूं -बदायूं मथुरा हाई बे पर आमने सामने से टकराई कार , आधा दर्जन घायल

उझानी
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे पर सुबह घने कोहरे में दो ईको कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें चालक सहित सात लोग घायल हो गए। एक ईको कार अलीगढ़ से बरेली दूसरी कुवरगांव से अलीगढ़ जा रही थी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से जिला गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल थाना कुंवरगांव इलाके के दुगरिया निवासी अमन गुप्ता पुत्र माला राम, नीरजा गौतम पत्नी रिषीपाल, देव व मयंक पुत्र रिषी पाल व अलीगढ़ से बरेली जा रही ईको कार सवार सुयैव पुत्र जावेद निवासी फरीदपुर बरेली और सासनी गेट अलीगढ़ निवासी चिराग सक्सेना पुत्र स्व ओम प्रकाश सक्सेना घायल हो गए। कुंवरगांव निवासी नीरजा गौतम दो पुत्रों व सिरसौली निवासी रिस्तेदार अनुराधा पत्नी सतीश के साथ अलीगढ़ एक शादी समारोह मे शामिल होने जा रही थी। अलीगढ़ निवासी चिराग बरेली ए...
उझानी -उजड़ा स्टेशन रोड ,ठोकरे खाने को मजबूर राहगीर

उझानी -उजड़ा स्टेशन रोड ,ठोकरे खाने को मजबूर राहगीर

Uncategorized
उझानी नगर में वीआईपी की श्रेणी में आने वाले स्टेशन रोड की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। दो साल पूर्व इस मार्ग को नगर पालिका ने बनबाया था। लेकिन रोड पर बिछाई गई बजरी बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़नी शुरु हो गई थी। जिसकी नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों ने शिकायतों को अनसुना करते हुए आंखे बंद कर ली। परिणाम स्वरूप घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सड़क कई जगह उखड़ गई हैं। जिससे राहगीर ठोंकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं दो पहिया वाहन चालक अक्सर टूटी सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।बताते चले की स्टेशन रोड बनने के कुछ माह बाद ही उखड गया था ,जबकि इसी रोड पर नगर पालिका है और अधिकारी भी इसी रोड से आते जाते है उसके बाबजूद पालिका प्रशासन आखें मुदे बेठा है | शहर के स्टेशन रोड पर ही सरकारी असपताल, कोतवाली, डाकघर, पीएनबी, एचडीएफसी, बैंक शाखाएं, एलआईसी कार्यालय, नगर पालिका कार्...
बदायूं -दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ,सात को हिरासत में लिया

बदायूं -दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ,सात को हिरासत में लिया

उझानी
जनपद  बदायूं  के उझानी कोतवाली क्षेत्र में  गुरुवार को अल्लापुर भोगी गांव मेंं इंतजार हुसैन के दो पुत्रों कासुन्नत(खतना) था। खतना की रस्म के तहत ही वह बग्गी पर सुन्नत होने वाले तीनों बच्चों को बग्गी में बैठाकर गांव की दरगाह पर सलाम कराने ले जा रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें इंजतार, मुमताज, इजहार, नसीम वानों के अलावा दूसरे पक्ष की ओर से भूकन व रवेंद्र जख्मी हो गए। मारपीट होने से गांव में अफरा तफरी मच गई। एक पक्ष की महिला इंजतार की पत्नी यासमीन ने बताया कि दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं ने भी उनके पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसमें उसकी सास के कपड़े भी फट गए।बही दो पक्षों  में मारपीट होने पर गाँव के गलियो में सन्नाटा पसर गया ,मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया | दूसरे पक्ष के रवेंद्र पाल ने बताया कि गांव में सुन्नत की रस्में पहले भी हु...
कुशीनगर -शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा ,डी एम ,एस एस पी सहित मौके पर मोजूद

कुशीनगर -शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा ,डी एम ,एस एस पी सहित मौके पर मोजूद

उत्तर प्रदेश
जानकारी के मुताबिक बीती रात शादी समारोह के दौरान हुए हादसे से खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब एक साथ दर्जनों महिलाएं काल की आगोश में समा गईं ! हादसे से गांव में मातम छा गया ! प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया , घायलों को कुएं से निकालने का कार्य जारी है ! आपको बता दें कि हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कुएं से निकाला। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा हुआ है । कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, न...
बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

उझानी
      जनपद बदायूं के बिल्सी तहसील  के ग्राम  बिलोलिया के 24 वाहिनी बीएसएफ जवान 45 वर्षीय मुनेन्द्र पाल सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े थे, उनकी पिता अजयपाल सिंह पुलिस में होमगार्ड थे, करीबन 5 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। वहीं छोटे भाई करवेंद्र यादव गाँव में ही खेती करते हैं। जबकि मुनेन्द्र अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मोहल्ला अहीरटोला में रहते थे। बीएसएफ मुख्यालय आरकेपुरम दिल्ली में तैनात मुनेन्द्र पाल सिंह छुट्टी लेकर बुलंदशहर में एक परिचित की शादी में शामिल होने गए थे, इसके बाद 6 फरवरी रविवार की रात अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें बरेली के सिद्दी विनायक अस्पताल ले जा गया। लेकिन शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजन उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल ले गए। लेकिन सोमवार रात करीबन 2 बजे उन्होंने द...
प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की  फोटो वायरल

प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की फोटो वायरल

बदायूं
जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग की और से स्पष्ट कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक है। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा। इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी और ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी। इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे। बावजूद इसके सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे मतदाता पोलिंग बूथ में इवीएम का बटन दबाकर वोट कर रहे हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। कुछ वोटर ने ईवीएम पर वोट देने का वीडियो बनाकर भी शेयर किया। फोटो में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। कई लोग फोटो व वीडियो देख देखकर चुनाव आयोग के लचीले रुख की च...
बिसौली  गुण्डागर्दी, बिसौली विधायक समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,मीडिया कर्मी के साथ की मारपीट ,आचार सहिंता का किया उलंघन

बिसौली गुण्डागर्दी, बिसौली विधायक समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,मीडिया कर्मी के साथ की मारपीट ,आचार सहिंता का किया उलंघन

बिसौली
शुक्रवार रात मोहल्ला कच्ची सराय पुरानी टंकी वाली गली वार्ड 17 में फहीम पुत्र पंडित जी फल वाले के यहां पर भाजपा प्रत्याशी बिसौली विधायक कुशाग्र सागर की जनसभा का आयोजन किया किया था। यहाँ समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा, बाकायदा मंच भी लगाया गया। बिल्सी रोड बिसौली निवासी मीडियाकर्मी विपिन कुमार यादव यहाँ कवरेज करने पहुँचे थे, इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, और गाली-गलौज के बाद मारपीट की। आरोप है कि यह सब विधायक के इशारे पर हुआ और मीडियाकर्मी का मोबाइल और कैमरा भी तोड़ दिया गया। मीडियाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, राजू कोली, नितिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा, दीपक शाक्य, मकसुदी, इश्तियाक, इजहार फहीम, जाकिर, जाकिर पुत्र इमरान, राशिद, महबूब, ओबेशी, चुन्नू और सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिसौली कोतव...
उझानी _कलयुगी भाई बना मजलूम बहन का दुश्मन ,मकान हड़पने का रचा षड़यंत्र

उझानी _कलयुगी भाई बना मजलूम बहन का दुश्मन ,मकान हड़पने का रचा षड़यंत्र

उझानी, बदायूं
एक ओर योगी सरकार महिलाओं को मान सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर उन्हें स्वावलम्बी बना रही है वहीं महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ! ऐसा ही एक मामला बदायूं जनपद के कस्वा उझानी का सामने आया है जहां एक वृद्धा जो भीख मांगकर अपना पेट भर रही है जिसके झोपड़ी नुमा मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है ! पुलिस से भी उसे दुत्कार मिली तो उसने कप्तान के दरबार मे न्याय की गुहार लगाई है ! क्या वाकई गरीबी एक अभिशाप है ? यह सवाल आज भी उन मजलूम और बेसहारा लोगों के दिलों को झकझोर रहा है जो अपनी बेबसी के चलते अपनी गुजर बसर कर रहे हैं और जिनका समाज भी मखौल उड़ाता है ! मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर वृद्धा जो एक झोपड़ी नुमा मकान में पिछले 60 वर्षों से गुजारा कर अपना जीवन यापन कर रही है जिसकी जायदाद पर उसके सगे भाई ने कब्जा जमाकर उसे बेघर करने का षड्यंत्र रच डाला ! - पूरा मामला कस्...
बिसौली _नेहा आर्य के नेतृत्व में उमड़ा जन सेलाब

बिसौली _नेहा आर्य के नेतृत्व में उमड़ा जन सेलाब

बिसौली
संभावित प्रत्याशी नेहा आर्य के नेतृत्व में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ।। बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुशाग्र सागर ने दिखाया दमखम भारी मात्रा में पहुंची जनता ।  यूपी विधानसभा चुनाव में सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार से कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में अनुसूचित जाति का वोट बैंक हासिल करने के लिए बीजेपी डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना साकार करने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला सम्मेलन कर वोट बैंक साधने में जुटी है ! भाजपा ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महिपाल सागर के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर जीत का दावा किया ।। बदायूं जिले की तहसील बिसौली में रामलीला मैदान के सामने अनुसूचित जाति का जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रामबाबू हरित एससी...
बदायूं _पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

बदायूं _पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

बदायूं
जनपद बदायूं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जनपद को 3 पशु आरोग्य मेला प्रति विकासखंड के हिसाब से 45 मेला का लक्ष्य प्राप्त हुआ है यह मेला न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पशु चिकित्सा की जा रही है I दिनांक 30/ 12/ 2021 को विकासखंड वजीरगंज के ग्राम गर्रूइया (वनकोटा) में तथा विकासखंड बिसौली के ग्राम आदिपुर मैं पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान के द्वारा गौ पूजन के साथ किया गया, ग्राम गरूईया मैं 505 तथा ग्राम आदिपुर में 486 पशुओं का कुल 991 पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया l जिसमें पशुओं से संबंधित पशु चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान , गर्भ परीक्षण, माइनर सर्जरी आदि सभी कार्य निशुल्क किए गए I इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों को सर्दी के म...
error: Content is protected !!