Shadow

सहसवान -मोहद्दीनपुर कव्रिस्तान में मिले घुमंतू गाय के अबशेष

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ में बड़े से बड़े दिग्गज पहुंच रहे हैं लेकिन आज एक घटना ऐसी सामने आई है जो कई सवालिया प्रश्न खड़े कर रही है बताते चलें मोहद्दीनपुर में एक गाय जो कत्थई कलर की घर घर जाकर मोहल्ले वालों के गेटों पर खड़ी होकर खाने के लिए पहुंचती थी लेकिन वह 10-11 दिनों से वह लापता हो गई मोहल्ले वासियों ने सोचा कि गाय कहीं चली गई होगी नहीं जी नहीं गाय कहीं नहीं गई उसे बना लिया गया मुंह का निवाला इससे प्रतीत होता है कि सहसवान में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठते नजर आ रहे हैं आज जब कुछ लोग मोहद्दीनपुर के पास कब्रिस्तान जो मोहल्ले के पास ही जंगल में है वहां पर उस गाय के अवशेष देखे गए जिसमें सिर और खाल देखी गई जिससे लोगों ने पहचान लिया कि यह गाय मोहल्ले में ही घूमती थी , आखिर गौ तस्कर गोकशी पर क्यों उतारू है जबकि उत्तर प्रदेश मैं सख्त आदेश है कि किसी भी तरह की गोकशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके बाद आज मोहल्ले वाले जिस गाय को अपने बच्चे की तरह गेट पर खाना खिलाते थे उन लोगों के आंसू नहीं रुक रहे हैं जिससे स्पष्ट होता है कि अभी भी गौ तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं अब देखना है आगे की कार्रवाई पुलिस किस तरह करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!