Shadow

एस्सेल पब्लिक स्कूल ने फेयरवेल पार्टी आयोजित कर विधार्थियों को दी विदाई

स्कूल द्वारा आयोजित गेट टुगेदर में कक्षा 6 7 व 8 के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल के टाइटल को लेकर कक्षा आठ के साथ-साथ कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्सुकता थी पहले राउंड में कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों ने ओपिनियन पोल किया जिसमें पहले राउंड में का इंटेलिजेंस टेस्ट लिया गया जिसमें अक्षत शर्मा कृष्णा माहेश्वरी अभिषेक कश्यप और छात्राओं में प्रतिभा मौर्य, जिज्ञासा पायल आगे रहे।
सेकंड राउंड में कक्षा आठ के विद्यार्थियों का आईक्यू टेस्ट कराया गया जिसमें जिज्ञासा, ने प्रतिभा मौर्य से बाजी मार ली और ब्यूटी विद ब्रेन आई क्यू टेस्ट में प्रतिभा मौर्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जिज्ञासा बासनी से मात्र आधे अंक से आगे चल रही थी उधर आई क्यू टेस्ट में अक्षत शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक कश्यप और कृष्णा माहेश्वरी को पीछे छोड़ते हुए छात्रों में बाजी मारी, थर्ड और फाइनल राउंड में छात्रों को किसी फीमेल सॉन्ग पर और छात्राओं को किसी मेल सॉन्ग पर डांस स्टेप्स करने थे और थर्ड राउंड में आते-आते मामला बिल्कुल स्पष्ट हो गया प्रतिभा मौर्य के डांस ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों का मन मोह लिया और सभी ने जोरदार तालियों से प्रतिभा मौर्य का उत्साह वर्धन किया विद्यार्थियों में अक्षत शर्मा का डांस अच्छा लगा इसी के साथ प्रतिभा मौर्य मिस फेयरवेल और अक्षत शर्मा मिस्टर फेयरवेल चुने गए कार्यक्रम का संचालन कनिष्का साहू वंशिका गुप्ता और तान्या दक्ष ने किया कार्यक्रम में कनिष्का साहू ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए वेलकम स्पीच देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कक्षा 6 की छात्राओं ने इस अवसर पर वेलकम डांस प्रस्तुत किया तदुपरांत समस्त विद्यार्थी बस द्वारा एडियस सिनेप्लेक्स में चर्चित मूवी द कश्मीर फाइल्स देखने गए। विद्यार्थियों के ए डी एस सिनेप्लेक्स पहुंचने पर चर्चित समाजसेवी शंकर गुप्ता के साथ मोहित शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को चॉकलेट भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई
मूवी देखने के उपरांत विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण में एकत्र हुए और कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उनके मनोरंजक टाइटल्स पढ़ें और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने टीचर्स के टाइटल पढ़ें और अपनी यादें साझा की तदुपरांत कक्षा 8 की छात्राओं ने विदाई नृत्य प्रस्तुत किया और माहौल सेंटीमेंटल हो गया विद्यालय प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने मिस फेयरवेल प्रतिभा मौर्य और मिस्टर फेयरवेल अक्षय शर्मा को चांदी का मुकुट और बैंड पहनाते हुए उनको शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल सिंह कोऑर्डिनेटर काजल कोऑर्डिनेटर प्रिया सहित शिवानी शर्मा पूजा चारु रेखा राठौड़ सभा दीपक प्रताप सहित कक्षा 6, 7 के विद्यार्थी, नव्या गोयल, आराध्या शर्मा, रिया मिश्रा, रोली , श्रेष्ठा अग्रवाल नैंसी तोमर आदित्य माहेश्वरी रिशव यादव आदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!