उझानी-क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों को मूंगफली वा उर्द का बीज वितरण करा गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन कृषकों के प्रचेत्र पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदर्शन लगवाए जाते हैं। इस कार्यक्रम में 50 कृषकों को 1 एकड़/ कृषक के दर से उर्द की उन्नत प्रजाति का साटा IPU - 13-1 का बीज वितरित किया गया वा 15 किसानों को प्रदर्शन हेतु 40 40 किलो मूंगफली उन्नत प्रजाति GJ - 31 का बीज वितरित किया गया इस मौके पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर सौहार्द दुबे, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर निधि सचान , डॉक्टर रोशन कुमार, doctor satpal डॉक्टर आनंद प्रकाश, आशीष अग्रवाल जी ने किया।
इस मौके पर करीब 100 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया वा केंद्र के माध्यम से आधुनिक वा उन्नत खेती करने के लिए अगरसरित हुए।...