Shadow

Author: Sanjeev Saxena

उझानी-टेम्पो में पिकप ने मारी जोरदार टक्कर टेम्पो चालक घायल

उझानी-टेम्पो में पिकप ने मारी जोरदार टक्कर टेम्पो चालक घायल

Uncategorized
उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर उझानी में खडे टेम्पो में सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकप ने मारी जौरदार टक्कर टेम्पो चालक घायल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्तपताल रेफर | उझानी बदायूं-आज मंगलवार शाम करीव आठ बजे उझानी कश्यप पुलिया के पास नदीम पुत्र इसराकअहमद उम्र 28वर्ष  निवासी अयोध्यागंज अपने टेम्पो से नवीन गल्ला मंडी से घर बापस जा रहे थे तभी कश्यप पुलिया के पास सड़क के किनारे अपने टेम्पो को खड़ा कर लिया था उसी समय सामने से तेज रफ़्तार  पिकप संख्या up 24 T9095 ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारने पर पिकप  टेम्पो को घसिटते हुए ले गया जब बहा खडी भीड़ ने इस  घटना को देखा तब लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे कुछ लोगो ने भागकर पिकप को ड्राईवर सहित पकड़ लिया पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गयी और पिकप चालक को पिकप सहित पकड़कर कोतवाली ले आई | और पुलिस ने घायल चालक को सी एच सी उझानी लाकर घ...
उझानी -कोतवाली में लापता युबक की गुमसुदगी की दी तहरीर

उझानी -कोतवाली में लापता युबक की गुमसुदगी की दी तहरीर

उझानी
उझानी बदायूं-उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर उझानी के एक मोहल्ले का एक युबक दो दिन से लापता है लापता युबक की माँ ने उझानी कोतवाली आकर अपने बेटे की गुमसुदगी की पुलिस को तहरीर दी है | उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर उझानी के मोहल्ला आयोध्यगंज निवासी मुकेशा पत्नी निहाल उद्दीन चूड़ी बाली गली में रहती है उनका बेटा जो की दिमाग से कमजोर है बह  दो दिन से घर से लापता है बही मुकेशा ने बताया की मेरा बेटा रोज घर से घुमने चला जाया करता था और घर पर बापस आ जाता था लेकिन दो दिन से घर बापस नहीं आया काफी खोजबीन करने के बाद में पुलिस को अपने बेटे की गुमसुदगी की तहरीर देने आज कोतवाली आई और पुलिस को अपने बेटे की को खोजने के लिए गुहार लगाईं है |...
बदायूं-डीएम मनोज कुमार ने बच्चों को मिशन शक्ति के संबंध में दी जानकारी

बदायूं-डीएम मनोज कुमार ने बच्चों को मिशन शक्ति के संबंध में दी जानकारी

Uncategorized
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटियाली सराय एवं टिकटगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से मिशन शक्ति के बारे में प्रश्न पूछे बच्चों द्वारा जवाब देने पर प्रसन्नता व्यक्त की उनका उत्साहवर्धन किया। अध्यापक विद्यालयों में बेहतर सुविधा रखें। अध्यापक बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान रखा जाए। विद्यालय में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने पर डीएम ने शिक्षकों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जाए। पुस्तकालय में रखी पुस्तकों को बच्चे पढ़ें। डीएम ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी टूर कराएं। डीएम ने मिशन शक्ति 4.0 के संबंध में जानकारी दी। विद्यालय में मिशन शक्ति के संबंध में बच्चों...
बदायूं-वंदन योजना अंतर्गत सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का किया जाए चयन- डीएम

बदायूं-वंदन योजना अंतर्गत सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का किया जाए चयन- डीएम

बदायूं
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वंदन योजना के संबंध में बैठकर आयोजित की। एडीएम प्रशासन ने बताया कि जनपद के नगर निकाय क्षेत्र में आने वाले सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं का विकास वंदन योजना से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि महत्वपूर्ण स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। डीएम मनोज कुमार ने समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में आने वाले स्थलों का चयन करें। ऐसे स्थल निजी एवं ट्रस्ट के नाम से संचालित है उनका ही चयन नहीं किया जाए। विवादित स्थलों का चयन न किया जाए। नियमानुसार चयनित स्थलों की डीपीआर तैयार कराई जाए। चयनित स्थल अन्य योजनाओं ...
बदायूं-बैंक एकाउण्ट से लिंक कराएं आधार कार्ड- जिला पूर्ती अधिकारी

बदायूं-बैंक एकाउण्ट से लिंक कराएं आधार कार्ड- जिला पूर्ती अधिकारी

Uncategorized
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में  निर्देश दिए  गये है। उन्होंने बताया कि बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने की प्रगति हेतु दिनॉंक 10 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01.00 बजे जिला पूर्ति कार्यालय,  जनपद बदायॅूूं में कार्यरत गैस एजेन्सी धारकों की बैठक आयोजित की गयी। जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत कुल 43680 गैस कनेक्शन प्रचलित है। गैस एजेन्सी धारकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार कुल 26696 बी0सी0टी0सी0 गैस कनेक्शनों के आधारकार्ड बैक एकाउण्ट से लिंक किया जा चुका है, जो कि 61.12 प्रतिशत है। जनपद में प्रचलित ऐसे बी0सी0टी0सी0 उज्जवला कनेक्शनधारक जिनके द्वारा अभी तक अपने आधार...
उझानी-छात्र ने लगाया दिन दहाड़े अपहरण काआरौप

उझानी-छात्र ने लगाया दिन दहाड़े अपहरण काआरौप

उझानी
नगर के पंजाबी कालोनी में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा 10 वीं के छात्र ने मुजरिया थाने पहुंच कर दिनदहाड़े अपने अपहरण की कहानी सुनाई और छात्र  बोला कि वह कार का शीशा तोड़कर भाग आया मुजरिया थाना प्रभारी रेनू सिंह ने जांच कर अपहरण का कोई साक्ष्य ना मिलने पर छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार थाना अलापुर निवासी राजू पालीवाल का 16 बर्षीय पुत्र केशव पालीवाल उझानी के पंजाबी कालोनी निवासी अपने मामा गौरव के यहां रहकर नगर के देवनागरी इंटर कालेज मे कक्षा दस की पडाकर रहा है | केशव ने बताया की  रोजाना की तरह आज भी मामा के घर से स्कूल जा रहा था तभी  लालमन की पुलिया से आगे निकलते ही कार सबार बदमाशों ने मेरे  मुंह पर रूमाल रख कर  कार में खींच लिया| मुजरिया गांव के समीप बदमाश लघुशंका को उतरे तो वह कार का शीशा तोडकर भाग आया। थाना प्रभारी रेनू सिंह ने छात्र की बात पर स्कूल के निदेशक संकेत मो...
उझानी-खेत में निराई कर रहे ग्रामीण पर गिरा पेड़ मौके पर मौत।

उझानी-खेत में निराई कर रहे ग्रामीण पर गिरा पेड़ मौके पर मौत।

उझानी
उझानी बदायूं-कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना में अपने खेत में मिर्च की निराई कर रहे ग्रामीण पर आज आई आंधी से बेल का पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  आज सोमबार को  दोपहर तीन बजे के आसपास तेज हवा के साथ आई आंधी से अपने खेत की मिर्च की निराई कर रहे  गांव मिहोना के केशू राम शाक्य 61 बर्ष पर खेत की मेड पर लगा बेल का पेड भरभरा कर गिर पडा पेड़ के नीचे ही खेत में केशु राम खेत में लगी मिर्च की निरा ई कर रहे थे तभी तेज आंधी ने पेड़ उखाड दिया जिससे केशु राम की पेड के नीचे दबने से  मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे दबे केशू राम को बामुश्किल बाहर निकाला।ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केशू राम की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया ।...
ट्रेक्टर ने  ईको को मारी जबरदस्त मारी टक्कर,पति पत्नी घायल

ट्रेक्टर ने ईको को मारी जबरदस्त मारी टक्कर,पति पत्नी घायल

उझानी
उझानी बदायूं-:- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैन पुर खेड़ा निवासी उदय 40 वर्ष पुत्र उमेश पाल खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बरेली से अपनी पत्नी रिंकी माहेश्वरी 35 की दबा लेकर वापस अपने गांव हुसेनपुर  जा रहे थे तभी नगर के बरेली - मथुरा मार्ग स्थित पुराना राठौड़ धर्म काटें के सामने विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित टैक्टर ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए ईको को टक्कर मारने के बाद चालक टैक्टर घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया घटना  की सूचना  पर पहुचीं पुलिस ने एक टैम्पो से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उदय की हालत गम्भीर देखते हुए उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद   जिला अस्पताल रैफर कर दिया तथा उसकी पत्नी को मामूली चोट आने पर हॉस्पिटल से ही डिस्चार्ज कर दिया  |...
उझानी-स्टेशन के सामने खडी बाइक चोरी ,सीमा विवाद में जी आर पी और कोतवाली पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

उझानी-स्टेशन के सामने खडी बाइक चोरी ,सीमा विवाद में जी आर पी और कोतवाली पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

उझानी
उझानी रेलवे स्टेशन पर पर अपने रिश्तेदारों को ट्रेन पर बेठाने के लिए आये व्यक्ति की मोटर साइकिल रेलवे स्टेशन के बाहर से बाइक चोरो ने अपना हाथ साफ़ कर रफूचक्कर हो गये | उझानी बदायूं-बीती रात करीव सात बजे हेमंत वार्ष्णेय निवासी साहूकारा अपने भतीजे देवेश वार्ष्णेय को स्टेशन पर सहाबर को जाने के लिए ट्रेन में बेठाने  को मोटर साइकिल से रेलवे स्टेशन गये |रेलवे स्टेशन पर  पहुचने के बाद मोटर साइकिल को स्टेशन  के बहार पार्किंग में खडी कर दी |बाइक खडी करके भतीजे के साथ टिकट दिलवाने स्टेशन चले गये और टिकट दिलवाने के बाद भतीजे का बैग जो की मोटर साइकिल के डिग्गी में रखा था बह  लेने को भतीजे देवेश को भेजा उसने जब बहा खडी मोटर साइकिल को नहीं देखा तब भोचक्का रह गया और दोड़कर अपने चाचा को बुला कर लाया बहुत खोजबीन के बाद मोटर साइकिल का पता नहीं लगा तब हेमंत ने उझानी रेलवे स्टेशन पर तेनात जी आर पी पुलिस को सूचन...
उझानी-कोतवाली क्षेत्र के गाँव में भैंस चोरो ने मचाया आतंक,दो भैंस चोरी , एक महिला के लगा छर्रा

उझानी-कोतवाली क्षेत्र के गाँव में भैंस चोरो ने मचाया आतंक,दो भैंस चोरी , एक महिला के लगा छर्रा

Uncategorized
उझानी बदायूं -नगर कोतवाली क्षेत्र के तीन गाँव में बीती रात चोरो ने आतंक मचाया और एक गाँव से भैंस को चोरी कर ले गये और दो गाँव में फायरिंग करते हुए भाग गये |एक गाँव में बदमाशो के द्वारा फायरिंग में एक महिला घायल हो गयी | बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गाँव ललुइया नगला निवासी लाला राम और भगवान दास घर के बाहर सो रहे थे औरउन्होने ने बताया की  उनकी भैस घर के बहार बंधी थी करीव रात 11,30 बजे उनके घर पर  भैंस चोरो उनके घर से तीन भैंस खोल ली भैस  खोलने के बाद जब बदमाश लेकर जा रहे थे तभी भगवान् दास की आँख खुल गई और भगवान् दास ने चोरो को पकड़ना चाह लेकिन हथियार बंद बदमाशो ने तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए एक भैंस को  पिकप में डालकर  ले गये और दो भैंस छोड़ गये उसके बाद गाँव बाले और हम ने  गाडी का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये |हमने पुलिस को भी सूचना दी जिसमे पुलिस करीव घटना के द...
error: Content is protected !!