उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में आज शाम खाना बनते समय गैस सिलेंडर से गैस का पाइप निकलने के बाद लगी आग से दो पुत्र सहित पिता की मौत |
उझानी बदायूं-आज बृहस्पतिबार की शाम सात बजे सुखपाल मौर्य पुत्र महावीर मौर्य उम्र 35 वर्ष निवासी गद्दिटोला शाम को अपने खेत से काम करके घर पर बापस आये तब पत्नी तिर्वेनी खाना बनाने के लिए कमरे में रखा गैस पर खाना बनाने गयी उस समय कमरे में सुखपाल अपने दो बच्चो अंश 5 वर्ष ,गोपाल 8 वर्ष के साथ चारपाई पर लेटे थे तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव होते ही आग लग गई आग लगते ही ऊपर बिजली के तार में आग लग गई जिससे सुखपाल और दोनों बच्चे करेटकी चपेट में आकर आग की लपटों से घिर गये पत्नी त्रिवेणी जो की खाना बना रही थी बह अपने दो माह के बेटे को लेकर और मृतक की बेटी उम्र 13 वर्ष आग की लपटों से बचकर दुसरी मंजिल से जहाँ खाना बन रहा था बहा से भागकर नीचे घर पर अपनी जान बचाई और नीचे आकर जो मृतक का भाई भूप सिंह रहेते है उनको बताया और घर बाले जौर जौर से चिल्लाने लगे तब मोहल्ले बाले एकत्र होकर आग को बुझाने लगे और आग बुझने के बाद सुखपाल और उनके दो बच्चे आग में जल गये पत्नी त्रिवेणी भी इस आग में झुलस गई |
उझानी कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते की मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा मोके बारदात पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और अपनी जांच पड़ताल की |
+विधायक भी पहुचे
इस दर्दनाग हादसे को सुनते विधायक हरीश शाक्य भी पीड़ित परिवार को सान्तवना देने पहुचे |