जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये है।
उन्होंने बताया कि बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने की प्रगति हेतु दिनॉंक 10 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 01.00 बजे जिला पूर्ति कार्यालय, जनपद बदायॅूूं में कार्यरत गैस एजेन्सी धारकों की बैठक आयोजित की गयी।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत कुल 43680 गैस कनेक्शन प्रचलित है। गैस एजेन्सी धारकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार कुल 26696 बी0सी0टी0सी0 गैस कनेक्शनों के आधारकार्ड बैक एकाउण्ट से लिंक किया जा चुका है, जो कि 61.12 प्रतिशत है।
जनपद में प्रचलित ऐसे बी0सी0टी0सी0 उज्जवला कनेक्शनधारक जिनके द्वारा अभी तक अपने आधारकार्ड बैंक एकाउण्ट से लिंक नहीं कराये गये है को उनको सूचित किया है कि वह तत्काल अपने आधारकार्ड बैंक एकाउण्ट से लिंक कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें।
—–