माँ गंगा जी अविरल निर्मल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से कार्यरत गंगा समग्र की एक जिला बैठक आज वसुंधरा 188, सिविल लाइन्स प्रांतीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में कुछ नवीन घोषणाओं में प्रमुख रूप से महानगर के संयोजक श्रीमान अखिलेश सिंह जी संगठन में वृक्षारोपण आयाम प्रमुख संजीव पटेल जी और शिक्षण संस्थान आयाम के प्रमुख सूर्यकांत जी बनाए गए। मासिक बैठक प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को होना सुनिश्चित की गई। गंगा समग्र का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी सितंबर माह के 18,19 तारीख में हरिद्वार डिवाइन कॉलेज में संपन्न होगा। गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचवटी के अभियान के क्रम में काम्पीटेन्ट पब्लिक स्कूल टेंपल स्टेट कॉलोनी निकट सीबीगंज के परिसर में 5 अगस्त को कराया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के संगठन मंत्री श्रीमान विजय कुमार जी संगठन के ही प्रांत के सह संयोजक डॉ रवि शरण सिंह चौहान ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व विधि आयाम प्रमुख अमित शर्मा ,जिला संयोजक सुमेन्द्र गंगवार जी, विवेक पटेल जी ,सुमित कन्नौजिया जी ,श्रीमती गीता सिंह जी ,विनीता खंडेलवाल जी ,कीर्ति शर्मा जी ,भावना गौतम जी, सूर्यकांत मिश्रा जी ,नीरज कुमार जी, संजीव पटेल जी ,मीना सिंह जी भावना गौतम जी, सन्नो वर्मा जी ,विक्रम सिंह जी आदि उपस्थित रहे।