नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस अवसर पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय से गुंजायमान हो उठा। कथा के दौरान श्रीश् गोपाल जी महाराज ने प्रहलाद चरित्र, बामन चरित्र, श्री राम अवतार की कथा का सुंदर वर्णन करते हुए भगवान की विभिन्न लीलावतारों की कथा सुनाई। व्यास जी ने कहा जब जब अत्याचार होता है अन्याय बढ़ता है धर्म की हानि होती है तो धर्म की स्थापना के लिए भगवान अवतार लेते हैं जब कंस ने सब मर्यादाओं को तोड़ दिया तो भगवान ने मथुरा में श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया। कथा में भगवान के जन्म की विशेष झांकी सजाई गई। मधुर मधुर भजनों पर सभी भक्त भाव विभोर होकर नाचने झूमने लगे। चौथे दिन की कथा में शिव स्नेही मिश्र संतोष वार्ष्णेय वैभव चतुर्वेदी विजय माहेश्वरी शिव किशोर माहेश्वरी, अनिल माहेश्वरी,श्याम यादव मनीष चौहान वेद शर्मा कामेश गुप्ता प्रमोद माहेश्वरी विनोद माहेश्वरी, मोहन, राकेश शालिनी वार्ष्णेय प्रगति मिश्रा उषा सक्सेना नवरात्रि मिश्रा, आशा, शालिनी मिश्रा आदि हजारों भक्त मौजूद थे।