उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व डीएफओ अशोक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार के साथ प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान 2023 के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज में वृहद बाल पौध रोपण भण्डारा कार्यक्रम के अन्तर्गत आँवला का पौधा रोपित किया एवं बच्चों को पौधे वितरित किए।
जनपद के इस वर्ष 52 लाख 39 हजार 601 पौधे विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण करें, जिससे उनके मन में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का भाव बना रहे। कक्षा 06 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को आम, अनार, कटहल, नीबू एवं बेल के पौधे वितरित किए गये। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि पौधों का अच्छे ढंग से रख-रखाव करें, बड़े होकर फल देंगे। जनपद में 22 जुलाई को विशेष वृहद कार्यक्रम आयोजित कर 44,22,937 पौधे रोपित किए जाएंगे।