उझानी बदायूं-गंगा दशहरा के पाबन पर्व पर भागीरथी घाट जुटे लाखो श्रद्धालुओ मंगलवार को आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान का लाभ प्राप्त किया |गंगा भागीरथी घाट पर श्रद्धालुओ ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करायाऔर जय गंगा माँ का उद्घोष किया |
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर सोमबार की शाम से गंगा घाट पर पहुँचने शुरु हो गये और गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर लाभ कमाया और काज मंगलवार को गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमायाऔर दान किया |गंगा स्नान के समय हरहर महादेव हर हर गंगे का उद्घोष सुनने में आ रहा था |आज सुबह से गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा बताया जाता है की गंगा स्नान के लिए बडे दूर दूर से श्रद्धालुगंगा स्नान कर पुण्य कमाया |
आपको बताते चले की हिन्दू धर्म में दशहरा शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है |बताते है की इस दिन माँ गंगा धरती पर अबतरण लिया था |