Shadow

उझानी में चल रहा सट्टा,विरोध करने पर मारी कुल्हाडी ,बाल बाल बचा

उझानी नगर के एक मोहल्ला माता मंदिर के पास जब मोहल्ले बालो ने सट्टे का विरोध किया तो उसी समय सटोरिये ने जानलेवा हमला कर दिया |हमले में बाल बाल बच गया  |घटना के बाद विरोध करने बालो ने कोतवाली  में आकर  सटोरिये के खिलाफ पुलिस को  तहरीर दी |जिसमे पुलिस ने सटोरिये के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है |

उझानी नगर के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी सौरभ सक्सेना ने बताया की [पड़ोसी महिला गिरिजा गुप्ता  और उनका बेटा मनीष गुप्ता कई वर्षो से सट्टे का काम कर रहे है ,जिसमे मोहल्ले में असामाजिक लोगो का जमावाडा बना रहता है |और बताया कि स्थानीय लोग कई बार इस सटोरिये के खिलाफ आपत्ति जता चुके है |लेकिन सटोरिये के होसले इतने बुलंद है , कि अपना अवैध धंधा बंद करने को तैयार नही था |रविवार की रात जब सटोरिये के पास सट्टा लग रहा था उसी समय सौरभ सक्सेना ने पीआरवी को मौके पर बुला लिया और मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर सटोरिये का विरोध कर रहे थे |उसी समय  पीआरवी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ समय बाद पीआरवी बापस आ गई |लेकिन महिला उसी जगह पर गाली गलोज करती रही |घटना के बाद जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब मनीष घर में छिप गया |और माँ ने घर का दरबाजा बंद कर लिया था |

उझानी कोतवाली पुलिस ने बहुत देर तक दरवाजा पीटा लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला उसके बाद पुलिस बापस चली गई |जेसे ही पुलिस बापस आई उसके बाद मनीष ने अपनी माँ गिरिजा गुप्ता के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया |किसी तरह से मेने अपनी जान भागकर बचाई और फिर हमले के बाद मनीष फरार हो गया |

बही आज सोमबार की सुबह मोहल्ले के कई लोग और महिला कोतवाली पहुचे और अरौपी माँ बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी |बताया जाता है की सट्टे का कारोवार में कई सफेदपोश नेताओ की भूमिका भी शामिल है |

बही कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की अरौपी के खिलाफ तहरीर मिली है उसके आधार के अनुसार मुकद्दमा दर्ज कर लिया है|और अरौपी की तलाश की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!